Vivo ने दिया झटका, 1 हजार रुपये महंगा हुआ 50MP कैमरे वाला यह फोन
वीवो ने यूजर्स को झटका देते हुए अपने Y सीरीज के पॉप्युलर स्मार्टफोन Vivo Y33s को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। प्राइस हाइक के बाद इसकी कीमत 17,990 रुपये...

इस खबर को सुनें
वीवो ने यूजर्स को झटका देते हुए अपने Y सीरीज के पॉप्युलर स्मार्टफोन Vivo Y33s को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। प्राइस हाइक के बाद इसकी कीमत 17,990 रुपये से बढ़कर 18,990 रुपये हो गई है। नई कीमत के साथ यह फोन कंपनी की वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो चुका है। वीवो का यह फोन मिरर ब्लैक और मिड-डे ड्रीम कलर ऑप्शन में आता है।
वीवो Y33s के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080x2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ LCD ऑफर कर रही है। फोन में मिलने वाला डिस्प्ले नॉच डिजाइन के साथ आता है। वीवो का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में कंपनी 4जीबी एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी दे रही है।
यह भी पढ़ें: Jio का तोहफा, मुफ्त मिलेगा 28 दिन वाला प्लान, बस करना होगा यह काम
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G80 SoC चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, 4G, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। ओएस की बात करें तो वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp डेटा ट्रांसफर करने का सबसे शानदार तरीका, नहीं पड़ेगी गूगल ड्राइव की जरूरत