Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y21s smartphone launched know features and specifications - Tech news hindi

Vivo Y21s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और एक्सटेंडेड रैम फीचर है खूबी

वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नया हैंडसेट Vivo Y21s लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और कंपनी ने इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। इंडोनेशिया में फोन की...

Vivo Y21s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और एक्सटेंडेड रैम फीचर है खूबी
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Sep 2021 09:48 AM
हमें फॉलो करें

वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नया हैंडसेट Vivo Y21s लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और कंपनी ने इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। इंडोनेशिया में फोन की कीमत IDR 2,799,000 (करीब 14,400 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन को पर्ल वाइट और मिड-नाइट ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। आने वाले दिनों में यह फोन भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी एंट्री कर सकता है।

वीवो Y21s के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में कंपनी 1जीबी एक्सटेंडेड रैम के साथ 4जीबी रैम ऑफर कर रही है। 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। 

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग फीचर भी सपोर्ट करता है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड FunTouch OS 11.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर ऑफर कर रही है। 

ऐप पर पढ़ें