Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo Y1s and Y12s prices hiked in India know how much it will get costlier

महंगे हुए कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स वाले Vivo के ये दो स्मार्टफोन, जानिए अब कितना हुआ प्राइस

अगर आप वीवो के बजट रेंज के स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे थे तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल चीनी कंपनी Vivo ने Vivo Y1s और Vivo Y12s स्मार्टफोन्स की की कीमत भारत में बढ़ गई है। यदि आप इन डिवाइस को...

 महंगे हुए कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स वाले Vivo के ये दो स्मार्टफोन, जानिए अब कितना हुआ प्राइस
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 10 June 2021 10:08 AM
हमें फॉलो करें

अगर आप वीवो के बजट रेंज के स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे थे तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल चीनी कंपनी Vivo ने Vivo Y1s और Vivo Y12s स्मार्टफोन्स की की कीमत भारत में बढ़ गई है। यदि आप इन डिवाइस को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको आज से इन फोन को खरीदने के लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करना होगा। बता दें कि वीवो ने इन फोन्स की कीमतों में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों खरीद पर लागू होगी। दोनों फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस हैं और 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज की पेशकश करते हैं। 

 

Vivo Y1s और Y12s की कीमतें बढ़ी
Vivo Y1s एक बजट स्मार्टफोन है जो 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत पहले 7,990 रुपये थी, जो अब 8,490 रुपये हो गई है। वहीं वीवो के Y1s के नए 3GB रैम वाला वैरिएंट भी लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत 9,490 रुपये है। वहीं 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड मेमोरी के साथ आने वाले Vivo Y12s की कीमत भारत में 9,990 रुपये थी जो अब 10,490 रुपये हो गई है। 


Vivo Y1s और Y12s के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y1s और Y12s दोनों ही डिवाइस मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट के साथ आने वाले बजट फोन हैं। Vivo Y1s इन दोनों फोन में सस्ता फोन है जो 6.22-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। एंड्रॉइड 10 आधारित फनटच ओएस 10.5 पर चलाने वाला ये फोन कम रेंज वाले फोन की लिस्ट में अच्छा फोन है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 4,030mAh की बैटरी है।

 

 

वहीं Vivo Y12s की बात करें तो इस फोन में 6.51 इंच के LCD डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सेल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। फ़ोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।

ऐप पर पढ़ें