Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo Y17 launched at Rs 17990 with triple rear cameras and 5000 mah battery

Vivo Y17 तीन रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च

Vivo Y17 आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। वीवो वाई17 में वाटरड्रॉप नॉच है और निचले हिस्से पर बॉर्डर थोड़े चौड़े हैं। फोन का पिछला हिस्सा ग्रेडिएंट मेटल फिनिश के साथ आता है। तीन कैमरों वाला सेटअप है।...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Mon, 29 April 2019 12:23 PM
हमें फॉलो करें

Vivo Y17 आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। वीवो वाई17 में वाटरड्रॉप नॉच है और निचले हिस्से पर बॉर्डर थोड़े चौड़े हैं। फोन का पिछला हिस्सा ग्रेडिएंट मेटल फिनिश के साथ आता है। तीन कैमरों वाला सेटअप है। रियर पर ही मध्य में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। वीवो वाई 17 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलेगा। इसमें दो सिम स्लॉट हैं।

Vivo Y17 में 6.35 इंच के एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1544 पिक्सल है। आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन में पिछले हिस्से पर एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यहां 13 मेगापिक्सल सेंसर (एफ/2.2 अपर्चर), 8 मेगापिक्सल सेंसर (एफ/2.2 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल सेंसर (एफ/ 2.4 अपर्चर) एक साथ काम करेंगे। कैमरा सेटअप पीडीएएफ, टाइम-लैप्स, एचडीआर, एआई फेस ब्यूटी और सुपर वाइड एंगल मोड के साथ आता है। सेल्फी प्रेमियों के लिए फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा जेंडर डिटेक्शन, पनोरमा, फेस ब्यूटी, लाइव फोटो, एचडीआर, पोट्रर्ेट, एआई फेस ब्यूटी और कैमरा फिल्टर्स जैसे फीचर के साथ आता है। वीवो वाई 17 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 18 वॉट की डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।    

ऐप पर पढ़ें