Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x90 series expected to launch in global market soon - Tech news hindi

Vivo ला रहा 50MP कैमरा वाले दो प्रीमियम फोन, मिलेगी 120W की फास्ट चार्जिंग

वीवो X90 और X90 प्रो इस साल की दूसरी तिमाही में ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेंगे। नए स्मार्टफोन्स में कंपनी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है।

Vivo ला रहा 50MP कैमरा वाले दो प्रीमियम फोन, मिलेगी 120W की फास्ट चार्जिंग
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Feb 2023 02:08 PM
हमें फॉलो करें

वीवो (Vivo) अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo X90 के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इस सीरीज को पिछले साल के आखिर में चीन में लॉन्च किया था। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ आते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस सीरीज के टॉप-एंड वेरिएंट यानी X90 प्रो+ को ग्लोबली लॉन्च नहीं करेगी। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि वीवो X90 और X90 प्रो इस साल की दूसरी तिमाही में ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि भारत में वीवो इन्हीं दोनों हैंडसेट को लॉन्च करेगा। फीचर्स की बात करें तो इन फोन के ग्लोबल वर्जन में चाइना वेरिएंट वाले ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ग्लोबल मार्केट के लिए वीवो X90 प्रो नई सीरीज का टॉप-एंड वेरिएंट होगा। इसमें कंपनी एक इंच का 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 प्राइमरी लेंस ऑफर करने वाली है। यह कैमरा चीन में उपलब्ध वीवो X90 प्रो+ में आता है। X90 प्रो के रियर में इसके अलावा एक 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। 

वीवो X90 की बात करें तो इसमें कंपनी भी कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें भी आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

दोनों फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है और ये 1300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आते हैं। नए फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दे रही है। 

बैटरी की जहां तक बात है, तो X90 प्रो में 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4870mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ वीवो X90 में आपको 4810mAh की बैटरी मिलेगी। यह भी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी के ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करते हैं। 

(Photo: techandroids)

ऐप पर पढ़ें