फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सलॉन्च हुए Vivo X70 सीरीज के बड़ी स्क्रीन, 50MP कैमरा और जबरदस्त फीचर्स वाले तीन स्मार्टफोन, जानिए कीमत

लॉन्च हुए Vivo X70 सीरीज के बड़ी स्क्रीन, 50MP कैमरा और जबरदस्त फीचर्स वाले तीन स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Vivo X70, Vivo X70 Pro, और Vivo X70 Pro Plus को चीन में X60 लाइनअप के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है। नए फोन में काफी सुधार किया गया हैं और जल्द ये भारत में लॉन्च होंगे इसकी उम्मीद है। तीनों...

लॉन्च हुए Vivo X70 सीरीज के बड़ी स्क्रीन, 50MP कैमरा और जबरदस्त फीचर्स वाले तीन स्मार्टफोन, जानिए कीमत
Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Fri, 10 Sep 2021 08:47 AM
ऐप पर पढ़ें

Vivo X70, Vivo X70 Pro, और Vivo X70 Pro Plus को चीन में X60 लाइनअप के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है। नए फोन में काफी सुधार किया गया हैं और जल्द ये भारत में लॉन्च होंगे इसकी उम्मीद है। तीनों फोन तीन अलग-अलग चिप के साथ आए हैं। वैनिला वीवो एक्स70 में मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 एसओसी है, जबकि एक्स70 प्रो सैमसंग के एक्सिनोस 1080 चिपसेट के साथ आता है। फ्लैगशिप वीवो एक्स70 प्रो प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस एसओसी है। वीवो एक्स70 सीरीज़ में एक पंच-होल कैमरा और बेक में रेक्टंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। तो आइए आपको बताते इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में: 

 

ये भी पढ़ें:- ₹8 हजार तक की छूट पर मिल रहे Realme के स्मार्टफोन, 13 सितंबर तक शानदार ऑफर

 

Vivo X70, Vivo X70Pro, Vivo X70 Pro+ की  कीमत 
>> वैनिला Vivo X70 के 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,100 रुपये), 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,500 रुपये) और 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट CNY 4,299 (लगभग 49,000 रुपये) में बेचा जाएगा।

>> Vivo X70 Pro फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 48,994 रुपये), 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग 52,400 रुपये), 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 (लगभग 54,700 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 5,299 (लगभग 60,000 रुपये) है।

>> वहीं Vivo X70 Pro+ के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग 62,700 रुपये), 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,300 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 6,999 (लगभग 79,700 रुपये) है।

Vivo X70 और Vivo X70 प्रो को तीन कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा जो ब्लैक, नेबुला और व्हाइट हैं। दूसरी ओर, वीवो X70 प्रो+ को ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वीवो ने शुरुआती तौर पर फिलहाल इन फोन को चीन में लॉन्च किया है।

 

vivo x70 pro plus

Vivo X70 के स्पेसिफिकेशंस
Vivo X70 में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, पंच-होल कटआउट और फ्लैट किनारों के साथ 6.56-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है। फोन में 44W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी है। Vivo X70 में 40MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 

 

ये भी पढ़ें:- 75 रुपये में महीनाभर चलने वाला Jio प्लान, कॉलिंग के साथ डेटा भी मुफ्त

 

Vivo X70 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Vivo X70 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, पंच-होल कटआउट और फ्लैट किनारों के साथ समान 6.56-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले है। फोन Exynos 1080 द्वारा संचालित होगा जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा है। Vivo X70 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 12MP का डेप्थ कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,450mAh की बैटरी और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 

 

Vivo X70 Pro+ स्पेसिफिकेशन
Vivo X70 Pro Plus में 6.78-इंच QHD+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, पंच-होल कटआउट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और कर्व्ड किनारों के साथ है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस एसओसी द्वारा संचालित है। फोन 55W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है। वीवो एक्स70 प्रो प्लस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 12MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें