सस्ता होगा Vivo V29e? देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत; 28 Aug को होगा लॉन्च
Vivo V29e Price In India: Vivo V29e भारत में 28 अगस्त को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले फोन के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत सामने आ गई है। देखें बजट में है या नहीं?

Vivo V29e Price In India: स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो बस कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए, वीवो का दमदार फोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo V29e की जिसे 28 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह भी कंफर्म हो चुका है कि फोन को फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। कुछ दिन पहले 91मोबाइल्स हिंदी ने अपनी रिपोर्ट में फोन के खास स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ प्राइस रेंज का खुलासा किया गया था। अगर आप भी इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। द टेक आउटलुक ने अब वीवो V29e के 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमतों का खुलासा कर दिया है।

Vivo V29e के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अपकमिंग Vivo V29e की कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 26,999 रुपये से शुरू होगी, जबकि 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 28,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह डिवाइस आर्कटिक रेड और आर्कटिक ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
लपक लो डील: ₹17999 में iPhone 14 का 256GB मॉडल, नया मॉडल आने से पहले बड़ी छूट
Vivo V29e के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अपकमिंग Vivo V29e स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 1300 निट्स ब्राइटनेस और 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलने की उम्मीद है। फोन के स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है जो 8GB रैम के साथ हो सकता है। यह स्मार्टफोन के भारत में 128GB और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च होने की अफवाह है।

सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सेल कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल-कैमरा सेटअप होगा। V29e के कैमरा मॉड्यूल में 64 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर शामिल हो सकता है जो OIS सपोर्ट दे सकता है। 64 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सेल वाइड-एंगल कैमरा हो सकता है। सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सेल कैमरे सेंसर मिल सकता है।
कमाल का ब्रॉडबैंड: ₹474 माह में 300 Mbps स्पीड, 12 महीने की वैलिडिटी और 8 OTT भी
तगड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी
कुछ दिन पहले, द टेक आउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि फोन में 5000mAh की बैटरी होगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Vivo V29e में 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलेगा और इसकी मोटाई 7.55 एमएम होगी।
