Vivo के नए फोन में रंग बदलने वाला बैक पैनल, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
वीवो V29 सीरीज के हैंडसेट भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले इन फोन के हैंड्स-ऑन इमेज सामने आई हैं। नए फोन्स में कंपनी 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा ऑफर करने वाली है।

वीवो (Vivo) आजकल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo V29 को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। कंपनी इस सीरीज के हैंडसेट्स को भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। नई सीरीज में कंपनी एक बेस और एक प्रो वेरिएंट ऑफर कर सकती है। इन फोन्स के फीचर्स कई लीक्स में सामने चुके हैं। नए फोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इस फोन्स के हैंड्स-ऑन इमेज शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
वीवो पहले की कन्फर्म कर चुका है कि ये फोन कलर चेंजिंग बैक पैनल वाले मैजेस्टिक रेड और हिमालयन ब्लू कलर के साथ 3D पार्टिकल बैक डिजाइन में आएगा। टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार फोन का मैजेस्टिक रेड वेरिएंट डायरेक्ट सनलाइट में डार्क ब्लू और काफी हद तक पर्पल शेड वाला हो जाता है। वहीं, फोन के दूसरे कलर वेरिएंट के बैक पैनल पर दिए गए 3D पार्टिकल लाइट पड़ने पर चमकते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लीक के अनुसार कंपनी इस सीरीज में आई-ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर करने वाली है। यह कलर टेंप्रेचर अडजस्टमेंट वाले ऑरा लाइट एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। फोन में कंपनी शादियों में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए इंडिया-एक्लूसिव वेडिंग मोड भी ऑफर करेगी। वीवो V29 प्रो के रियर में आपको OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।
वीवो लाया इस शानदार फोन का नया वेरिएंट, मिलेगा दमदार कैमरा और प्रोसेसर
इसके अलावा यहां एक 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा भी दिया जाएगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। वीवो V29 को कंपनी दो वेरिएंट - 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च करने कर सकती है। वहीं, वीवो V29 प्रो को 8जीबी/12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। वीवो के नए फोन 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी ऑफर करेंगे। नए हैंडसेट्स में आपको 4600mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करेगी। बताया जा रहा है कि फोन 18 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा। वहीं, इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 50 मिनट में का समय लगेगा।
(Photo: Mukul Sharma)
