Hindi NewsGadgets Newsvivo v27 series expected to launch in february in india - Tech news hindi

Vivo के नए स्मार्टफोन्स में धांसू कैमरा और शानदार डिस्प्ले, मिलेगी 66W की फास्ट चार्जिंग

Vivo V27 सीरीज भारत में फरवरी के मिड या लास्ट में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए फोन ला सकती है। नई सीरीज के स्मार्टफोन्स में कंपनी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 64MP तक का कैमरा देगी।

Vivo के नए स्मार्टफोन्स में धांसू कैमरा और शानदार डिस्प्ले, मिलेगी 66W की फास्ट चार्जिंग
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 12:37 PM
हमें फॉलो करें

वीवो (Vivo) आजकल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo V27 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज के स्मार्टफोन भारत में फरवरी मिड या लास्ट में एंट्री कर सकते हैं। कंपनी ने दिसंबर में चीन में वीवो V16 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन- वीवो S16e, Vivo S16 और Vivo S16 Pro आते हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इन्हीं स्मार्टफोन को भारत में V27 सीरीज के तहत लॉन्च करने वाली है। वीवो S16 सीरीज के स्मार्टफोन में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल तक का प्राइमरी कैमरा ऑफर कर रही है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो S16 और S16 प्रो में कंपनी 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ को सपोर्ट करता है। वहीं, S16e में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच का एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी S16e में Exynos 1080, S16 में स्नैपड्रैगन 870 और S16 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट ऑफर कर रही है। 

फोटोग्राफी के लिए S16 में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं,  S16 Pro में प्रो और S16e में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए कंपनी S16 और S16 Pro में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। दूसरी तरफ S16e में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।  

बैटरी की बात करें तो फोन में V16 सीरीज में कंपनी 4600mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो इस सीरीज के फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करते हैं। भारत में कंपनी की नई सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।   

(Photo: gizchina)

ऐप पर पढ़ें