Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo v25 pro 5g available with rupees 6000 discount - Tech news hindi

यूजर्स के लिए Vivo का धमाकेदार ऑफर, 6 हजार रुपये सस्ते में खरीदें तगड़ा 5G फोन

वीवो V25 प्रो स्मार्टफोन 6 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह धमाकेदार ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर लाइव है। फोन में कंपनी 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। इस फोन का प्रोसेसर भी दमदार है।

यूजर्स के लिए Vivo का धमाकेदार ऑफर, 6 हजार रुपये सस्ते में खरीदें तगड़ा 5G फोन
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Feb 2023 04:17 PM
हमें फॉलो करें

प्रीमियम कैटिगरी का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो Vivo V25 Pro 5G आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से आप इस फोन को 6 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 39,999 रुपये है। ऑफर के तहत कंपनी के इस फोन को आप 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 2 हजार रुपये का अडिशनल इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 6 हजार रुपये का हो जाता है। फोन पर दिए जा रहे बैंक ऑफर का फायदा आप 28 फरवरी तक उठा सकते हैं।  

वीवो V25 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2376x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की रैम  और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट दिया गया है। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं।

इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4830mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड FuntouchOS 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में दिए गए इस टाइप-C पोर्ट को ऑडियो आउटपुट पोर्ट के तौर पर भी यूज किया जा सकता है।  

ऐप पर पढ़ें