Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo V23 5G and Vivo V23 Pro 5G india Price specifications and colour Details Tipped online Ahead of launch check - Tech news hindi

कर लो तैयारी: भारत में इतनी होगी Vivo V23 और V23 Pro 5G की कीमत; 5 जनवरी को होंगे लॉन्च

भारत में वीवो V23 5G सीरीज स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च होंगे। सीरीज में दो दमदार और खूबसूरत फोन V23 5G और वीवो V23 Pro 5G शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये खुद-ब-खुद अपना कलर चेंज करने वाले भारत के...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Dec 2021 05:08 PM
हमें फॉलो करें

भारत में वीवो V23 5G सीरीज स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च होंगे। सीरीज में दो दमदार और खूबसूरत फोन V23 5G और वीवो V23 Pro 5G शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये खुद-ब-खुद अपना कलर चेंज करने वाले भारत के पहले स्मार्टफोन हैं। इसके अलावा ये सबसे स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन भी हैं। फ्लिपकार्ट पर भी सीरीज की माइक्रोसाउट लाइव हो चुकी है, हालांकि इसमें कंपनी ने हैंडसेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन की प्राइसिंग डिटेल, स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन की डिटेल ऑनलाइन सामने आ गई हैं। 

इन खूबसूरत फोन को खरीदने के लिए कितना बजट रखना होगा और क्या होगा खास, डिटेल में जानिए सबकुछ... 

इतनी होगी Vivo V23 5G, V23 Pro 5G की कीमत (संभावित)
टिपस्टर योगेश बरार ने वीवो V23 की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में ट्विटर पर जानकारी शेयर की। वीवो V23, जो भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट को स्पोर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन होने की उम्मीद है, फोन सनशाइन गोल्ड और स्टारडस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। टिपस्टर के मुताबिक, भारत में वीवो V23 5G की कीमत 26,000 से 29,000 रुपये के बीच होगी।

वहीं, Vivo V23 Pro 5G, जिसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर और 108-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार किया गया है, को समान सनशाइन गोल्ड और स्टारडस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने के लिए कहा गया है। भारत में वीवो V23 Pro 5G की कीमत 37,000 से 40,000 रुपये के बीच होगी।

Vivo V23 5G के स्पेक्स (संभावित)

- अपकमिंग Vivo V23 5G को हुड के तहत मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार किया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। 

- कहा जा रहा है कि हैंडसेट में 6.44-इंच का फुल-एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। वीवो V23 5G को 44W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4200mAh बैटरी के साथ पैक किया जा सकता है।

- फोटोग्राफी के लिए, Vivo V23 5G में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होने की बात कही गई है। 

- टिपस्टर के अनुसार, स्मार्टफोन हैंडसेट के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल के कैमरे के साथ 50-मेगापिक्सल कैमरा को स्पोर्ट करेगा। स्मार्टफोन के एंड्रॉइड 12 पर चलने की उम्मीद है, जिसमें टॉप पर वीवो का फनटच ओएस 12 है।

Vivo V23 Pro 5G के स्पेक्स (संभावित)

- वीवो V23 Pro 5G को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कहा जा रहा है कि हैंडसेट एक 3D कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा। टिपस्टर का कहना है कि स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4300mAh की बैटरी होगी।

- टिपस्टर के अनुसार, वीवो V23 Pro 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड वीवो के फनटच ओएस 12 पर काम करेगा।

ऐप पर पढ़ें