Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo V20 series launch V20 specification vivo V20 smartphone ki khaas baaten

Vivo V20 सीरीज 12 अक्टूबर को भारत में हो सकती है लॉन्च- रिपोर्ट

Vivo इस महीने अपनी नई सीरीज V20 लॉन्च करने के लिए तैयार है। Vivo ने हाल ही में अपने  V20,V20 Pro और  V20 SE को थाइलैंड और मलेशिया में लॉन्च किया है। वीवो ने भारत में पहले ही V20 को टीज़ कर...

Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Oct 2020 10:11 AM
हमें फॉलो करें

Vivo इस महीने अपनी नई सीरीज V20 लॉन्च करने के लिए तैयार है। Vivo ने हाल ही में अपने  V20,V20 Pro और  V20 SE को थाइलैंड और मलेशिया में लॉन्च किया है। वीवो ने भारत में पहले ही V20 को टीज़ कर दिया है। लेकिन इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं किया है। स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं साझा नहीं की है और न ही पूरे स्पेसिफिकेशन्स सामने आए है।

वी20 के कैमरा से जुड़ी जानकारी शेयर की गई है जिसमें पता चला है कि फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी के दो रंग विकल्पों में आता है। Vivo V20 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 720G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफओन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 33वॉट के फ्लैश चार्ज के साथ आएगी। Vivo V20 में फनटच OS के साथ एंड्रॉइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के होने की उम्मीद है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि Vivo V20 एंड्रॉइड 11 के साथ फ्लाई करता है या भविष्य में इसे अपडेट के जरिए दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें-Apple iPhone 12 की कीमतें हुईं लीक, ये होगी सभी वैरिएंट्स की कीमत
Vivo  ने अभी इस स्मार्टफोन के बारे में कहा है कि ये जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। लेकिन MSP की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V20 12 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Vivo V20 सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। Vivo V20 Pro क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर, 64-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा, 4,000mAh की बैटरी और डुअल सेल्फी कैमरों के साथ आता है। Vivo V20 SE 44-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट, और 4,100mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

ऐप पर पढ़ें