फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सVivo ला रहा दो धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे तगड़े फीचर, अगले महीने होंगे लॉन्च

Vivo ला रहा दो धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे तगड़े फीचर, अगले महीने होंगे लॉन्च

वीवो V2 सीरीज के स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार ये 15 अप्रैल के आसपास लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी इस सीरीज के फोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर ऑफर करने वाली है।

Vivo ला रहा दो धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे तगड़े फीचर, अगले महीने होंगे लॉन्च
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 28 Mar 2023 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

वीवो (Vivo) ने पिछले साल भारत में अपनी T1 सीरीज के स्मार्टफोन्स क लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के सक्सेसर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की इस अपकमिंग सीरीज का नाम Vivo T2 Series है। प्राइसबाबा की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को 15 अप्रैल के आसपास लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस सीरीज में दो फोन आएंगे। इनमें एक स्नैपड्रैगन और दूसरा मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर पर काम करेगा। 

20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है कीमत
वीवो के इन स्मार्टफोन्स के नाम के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि ये Vivo T2 और T2x के नाम से एंट्री कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो दोनों फोन 20 हजार रुपये के आसपास के प्राइसटैग के साथ आ सकता है। कुछ हफ्तों पहले इन फोन को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था। इस लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में ड्यूड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। 

कंपनी जल्द रिलीज कर सकती है टीजर
वीवो T2 का मॉडल नंबर V2222 है। इसमें कंपनी प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देने वाली है। वहीं, T2x में आपको डाइमेंसिटी 700 चिपसेट देखने को मिलेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो वीवो के ये फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले कुछ दिनों में इन डिवाइसेज के टीजर्स को शेयर करेगी, जिनमें इनके फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलेगी।

वनप्लस का नया स्मार्टफोन, चार्जिंग जबर्दस्त, मेन कैमरा 108MP का