आ गया वीवो का धांसू 5G फोन, ₹21999 में 64MP कैमरा और 16GB रैम; 22 मिनट में होगा 50% चार्ज
Vivo T2 Pro Price in India: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर भारत में Vivo T2 Pro को लॉन्च कर दिया है। वीवो का नया फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इतनी है फोन की कीमत

Vivo T2 Pro Price in India: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर भारत में Vivo T2 Pro को लॉन्च कर दिया है। वीवो का नया फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक का पावरफुल प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सेल एंटी-शेक कैमरा है। कंपनी का कहना है कि फोन फास्ट चार्जिंग तकनीक से मात्र 22 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। फोन में 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी फोन पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...
Vivo T2 Pro की कीमत
कंपनी ने नए वीवो टी2 प्रो स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन न्यू मून ब्लैक और ड्यून गोल्ड में लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। ICICI और Axis बैंक कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद 128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 21,999 रुपये हो जाएगी। साथ ही फोन पर 1000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। फोन की पहली सेल 29 सितंबर से शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट और वीवो ई-स्टोरी से खरीदा जा सकेगा।
खुशखबरी: फिर सस्ता हुआ iPhone 14, यहां 26,499 रुपये में मिल रहा 128GB मॉडल

Vivo T2 Pro की खासियत
फोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन का सपोर्ट करता है और इसमें 120 हर्ट्ड रिफ्रेश रेट के साथ 1200 हर्ट्ड टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है। फोन फनटच ओएस 13 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक का स्टोरेज मिलता है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। यानी फोन में कुल 16GB तक रैम मिलती है।
iPhone 15 की Sale शुरू, आधी रात से ही स्टोर्स पर उमड़ी भीड़; मिल रहा ₹6000 तक सस्ता
तगड़ा कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
फोटोग्राफी के लिए, फोन में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें ओआईएस सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सेल का एंटी शेक प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। रियर में एक एलईडी रिंग भी है, जिसे कंपनी ऑरा लाइट कह रही है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच बैटरी है। कंपनी का कहना है कि है बैटरी केवल 22 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाती है। फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5G सपोर्ट, वाई-फाी 6, ब्लूटूथ 5.3 और जीपीएस का सपोर्ट शामिल है।
