Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo t2 and vivo t2x with snapdragon 695 dimensity 6020 launched in India know price - Tech news hindi

एकसाथ दो धांसू 5G फोन लाई Vivo, गजब फीचर्स और कीमत केवल ₹12,999 से शुरू

टेक कंपनी Vivo ने भारतीय मार्केट में अपनी नई सीरीज के दो डिवाइसेज- Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G लॉन्च कर दिए हैं। इन डिवाइसेज में दमदार फीचर्स के साथ 5G कनेक्टिविटी और धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 April 2023 11:46 AM
share Share

भारत में 5G स्मार्टफोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है और मिडरेंज से लेकर बजट सेगमेंट्स तक दमदार 5G फोन लॉन्च हो रहे हैं। चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने अब इस ट्रेंड का हिस्सा बनते हुए दो धांसू स्मार्टफोन्स Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G लॉन्च कर दिए हैं। Vivo T2 5G स्मार्टफोन को 90Hz AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और 64MP प्राइमरी कैमरा सेटअप जैसे धांसू फीचर्स के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

कंपनी अपने नए Vivo T2x को सबसे सस्ते 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन के तौर पर लेकर आई है और इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है। इस स्मार्टफोन में LCD डिस्प्ले पैनल के अलावा 50MP डुअल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी दी गई है। दोनों ही नए डिवाइसेज को 20,000 रुपये से कम कीमत वाले बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और ये दोनों ही दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। 

Vivo T2x 5G के स्पेसिफिकेशंस
सस्ते वीवो डिवाइस में 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और 8MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है। इस फोन में रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 दिया गया है। Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 8GB रैम मिलती है और इसकी 5000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 


Vivo T2 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और OIS सपोर्ट वाला 64MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। प्राइमरी ट्रिपल कैमरा सेटअप में 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फोन में Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी गई है और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh बैटरी मिलती है। 

Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G की कीमत और ऑफर्स
भारत में Vivo T2 5G को 6GB+128GB और 8GB+128GB रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रम से 18,999 रुपये और 20,999 रुपये रखी गई है। वहीं, Vivo T2x 5G को तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट्स 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रम से 12,999 रुपये; 13,999 रुपये और 15,999 रुपये रखी गई है। चुनिंदा बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ इन फोन्स पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें