फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सअगले हफ्ते आ रहे Vivo, Realme, Oppo और Motorola के धांसू फोन, जियो भी कर सकता है बड़ा धमाका

अगले हफ्ते आ रहे Vivo, Realme, Oppo और Motorola के धांसू फोन, जियो भी कर सकता है बड़ा धमाका

अगले हफ्ते मार्केट में कई धमाकेदार फोन्स की एंट्री होने वाली है। इस लिस्ट में जियो फोन 5G के अलावा वीवो, ओप्पो, मोटोरोला और आइकू के फोन शामिल है। इस फोन्स में कंपनी 240W तक की चार्जिंग देने वाली है।

अगले हफ्ते आ रहे Vivo, Realme, Oppo और Motorola के धांसू फोन, जियो भी कर सकता है बड़ा धमाका
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 27 Aug 2023 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

अगस्त का आखिरी हफ्ता स्मार्टफोन लवर्स के लिए बेहद एक्साइटिंग रहने वाला है। ऐसे में अगर आप नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगले हफ्ते वीवो (Vivo), रियलमी (Realme), आइकू (iQOO), मोटोरोला (Motorola) और ओप्पो (Oppo) के नए स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। इन स्मार्टफोन्स में कंपनियां 240 वॉट तक की चार्जिंग के साथ धांसू कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर ऑफर करने वाली हैं। उम्मीद की जा रही है कि नया जियो फोन भी अगले हफ्ते मार्केट में लॉन्च हो सकता है। तो आइए जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में कंपनियां क्या खास ऑफर करने वाली हैं। 

रियलमी GT 5
रियलमी का यह फोन 28 अगस्त को लॉन्च होगा। इसकी सबसे पहले चीन में एंट्री होगी। यह फोन 6.74 इंच के 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा फोन 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाला होगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। फोन में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। कंपनी इस फोन में 5000mAh तक की बैटरी और 240 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग देने वाली है। 

वीवो V29e
वीवो का यह फोन भारत में 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच हो सकती है। 

आइकू Z7 प्रो
भारत में इस फोन की एंट्री 31 अगस्त को होगी। यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इस डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच का होगा। कंपनी इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन का मेन कैमरा ल64 मेगापिक्सल का होगा। फोन 4600mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 66 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन की कीमत 25 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। 

मोटो G84
मोटोरोला G सीरीज के इस फोन की एंट्री 1 सितंबर को होगी। फोन में आपको कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे। यह फोन 6.55 इंच के pOLED डिस्प्ले से लैस होगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 12जीबी रैम 256जीबी स्टोरेज वाला होगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर कर सकती है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर किया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसकी कीमत 22 से 24 हजार रुपये के बीच हो सकती है। 

जियो फोन 5G
कंपनी इस फोन को 28 अगस्त को होने वाली ऐनुअल जनरल मीटिंग में पेश कर सकती है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 4जीबी रैम और 32 इंटरनल स्टोरेज वाला हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है।   

ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप
ओप्पो का यह फोन 29 अगस्त को चीन में लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ AMOLED इनर डिस्प्ले दे सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसका आउटर डिस्प्ले 3.26 इंच का हो सकता है। यह फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसमें कंपनी डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट ऑफर करने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में दी जाने वाली बैटरी 4300mAh की होगी, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

Oppo के फ्लिप फोन को 26 हजार रुपये में खरीदने का मौका, 1 लाख रुपये है MRP

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े