Hindi NewsGadgets Newsvivo launched Vivo x20 plus UD smartphone with under display fingerprint scanner

वीवो का अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है कीमत

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन लॉन्च कर दिया है। यह डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। फोन में एक एमोलेड...

वीवो का अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है कीमत
रोहित कुमार नई दिल्लीThu, 25 Jan 2018 11:24 AM
हमें फॉलो करें

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन लॉन्च कर दिया है। यह डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। फोन में एक एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ सिनेप्टिक का बनाया हुआ क्लियर आईडी 9500 सेंसर मौजूद है। इस फोन का नाम Vivo x20 plus UD है। अभी यह चीन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 3,598 चीनी युआन है जो भारत के मुताबिक लगभग 36,100 रुपये है   

एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलने वाले इस फोन में में 6.43 इंच एमोलेड  फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी (256 जीबी सपोर्ट)और 3900 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। 

कैमरे की बात करें तो इस हैंडसेट में  में अपर्चर एफ/1.8 और फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। मुख्य कैमरे में स्लो मोशन, पैनौरमा मोड और अल्ट्रा-क्लियर पिक्चर क्वालिटी है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में मोशन पिक्चर, ब्यूटी, पैनोरमिक जैसे मोड हैं।

ऐप पर पढ़ें