Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vi reduced benefits of Rs 49 plan know Comes with Only 10 Day Validity and 100MB Data check Details

Vi ने ग्राहकों को फिर दिया बड़ा झटका, नाम का सस्ता रह गया ये प्लान; बेनिफिट्स में की भारी कटौती

पिछले महीने लगभग सभी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की। बढ़ोतरी के बाद प्लान्स हजारों रुपये तक महंगे हो गए हैं। कंपनियां कुछ प्लान्स बंद भी कर चुकी हैं और जिन्हें बंद नहीं...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 23 Dec 2021 02:44 PM
हमें फॉलो करें

पिछले महीने लगभग सभी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की। बढ़ोतरी के बाद प्लान्स हजारों रुपये तक महंगे हो गए हैं। कंपनियां कुछ प्लान्स बंद भी कर चुकी हैं और जिन्हें बंद नहीं किया है उसके बेनिफिट्स में भारी कटौती की गई है। बढ़ोतरी का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ा है। हैरान परेशान ग्राहक सर्विस चालू रखने के लिए ज्यादा कीमत चुकाने के लिए मजूबर हैं, तो कुछ सस्ते विकल्प तलाश रहे हैं। इनसब के बीच वोडाफोन- आइडिया (Vi) ने अपने ग्राहकों को फिर से एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, एयरटेल की तरह वीआई ने अपना सस्ता 49 रुपये वाला प्लान बंद तो नहीं किया लेकिन इसके बेनिफिट्स में भारी कटौती कर दी है। चलिए बताते हैं सबकुछ...

एयरटेल ने बंद किया ₹49 वाला प्लान
दरअसल, Airtel के फेमस 49 रुपये वाले प्लान की तरह Vi भी 49 रुपये का प्लान लेकर आता था। जैसे की हमने बताया, पिछले दिनों लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान में बड़ा फेरबदल किया, जिसके बाद कुछ प्लान हमेशा के लिए बंद हो गए तो कुछ पहले से काफी महंगे हो गए। बढ़ोतरी के बाद एयरटेल ने अपने 49 रुपये के सस्ते रीचार्ज प्लान को हमेशा के लिए बंद कर दिया है और अब वैसे बेनेफिट्स प्राप्त करने के लिए एयरटेल ग्राहकों को 99 रुपये खर्च करना पड़ रहा है।

वीआई ने घटाए ₹49 वाले प्लान के बेनिफिट्स
एयरटेल के विपरित Vi ने अपना 49 रुपये वाला सस्ता प्लान बंद तो नहीं किया, लेकिन इसके बेनेफिट्स में भारी कटौती कर दी है। चलिए डिटेल में बताते हैं पहले से कितना बदल गया है वीआई का 49 रुपये वाला किफायती प्लान।

इतनी घटा दी वैलिडिटी
दरअसल, Vi का 49 रुपये वाला कॉम्बो पैक कई तरह के बेनेफिट्स के साथ आता है, लेकिन कंपनी ने अब इसमें मिलने वाली सुविधाओं में बड़ी कटौती कर दी है। पहले जहां इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है, लेकिन अब इस प्लान की वैलिडिटी घटाकर केवल 10 दिन कर दी गई है।

इसके अलावा, पहले प्लान के तहत ग्राहकों को 300MB डेटा मिलता था, लेकिन अब इस प्लान में केवल 100MB डेटा ही मिलता है। राहत की बात यह है कि प्लान में अभी भी पहले जितना है 38 रुपये का टॉक-टाइम मिल रहा है, जिसमें 2.5 पैसा प्रति सेकेंड शुल्क लिया जाता है। इन सब के अलावा, यह प्लान एसएमएस सुविधा प्रदान नहीं करता है।
 

ऐप पर पढ़ें