Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vi Data Delight Offer Launched for Hero Unlimited Prepaid Plans get Monthly Extra Data - Tech news hindi

Vi के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! कंपनी Free में दे रही 2GB डेटा, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

Vodafone Idea (Vi) ने अपने हीरो अनलिमिटेड डेटा रिचार्ज प्लान के लिए डेटा डिलाइट ऑफर पेश किया है। इस ऑफ़र के तहत, वीआई यूजर्स हर महीने 2GB एक्स्ट्रा डेटा प्राप्त कर सकते हैं, जानिए कैसे:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 May 2022 03:33 PM
हमें फॉलो करें

Vodafone Idea (Vi) ने अपने हीरो अनलिमिटेड डेटा रिचार्ज प्लान के लिए डेटा डिलाइट ऑफर पेश किया है। इस ऑफ़र के तहत, वीआई यूजर्स हर महीने 2GB एक्स्ट्रा डेटा प्राप्त कर सकते हैं, यानी  बिना किसी अतिरिक्त लागत के दैनिक डेटा सीमा से अधिक प्रदान किया जाता है। यह ऑफ़र अपने आप एक्टिव नहीं होता है। वीआई यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर से 121249 डायल करना होगा या वीआई एप के जरिए इस ऑफर को एक्टिवेट करना होगा। हीरो अनलिमिटेड प्लान्स वीकेंड डेटा रोलओवर और डेली अनलिमिटेड नाइट टाइम डेटा भी ऑफर करते हैं।

 

Vi वीआई अनलिमिटेड हीरो प्लान में ये प्लान्स हैं शामिल  
वीआई अनलिमिटेड हीरो प्लान 299 रुपये से शुरू होते हैं और 359 रुपये 409 रुपये के हैं। इसके साथ ही ज्यादा डेली डेटा की मांग वाले यूजर्स 475 रुपये से भी रिचार्ज करा सकते हैं। डेटा डिलाइट ऑफ़र में हर महीने डेली डेटा सीमा से अधिक 2GB डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा, अनलिमिटेड हीरो प्लान में बिंज ऑल नाइट बेनिफिट शामिल है जो प्रीपेड ग्राहकों को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच असीमित हाई-स्पीड डेटा तक पहुंच प्रदान करता है। इसके साथ ही इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर लाभ भी शामिल है।

 

ये भी पढ़ें:- सिर्फ ₹1,799 में लॉन्च हुई हार्ट रेट-SpO2 सेंसर और गेम वाली Fire-Boltt Ninja की नई Smartwatch


Vodafone Idea का हाल ही में लॉन्च हुआ 82 रुपये का प्लान  
टेल्को ने हाल ही में 82 रुपये ऐड-ऑन पैक भी पेश किया है जो प्रीपेड यूजर्स को 28 दिनों के लिए SonyLIV प्रीमियम मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन की सुविधा प्रदान करता है। यह सदस्यता वीआई यूजर्स को यूईएफए चैंपियंस लीग, बुंडेसलीगा और यूएफसी जैसे विभिन्न खेल स्ट्रीम देखने की अनुमति देती है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई अंतरराष्ट्रीय और शो भी उपलब्ध हैं। इस ऐड-ऑन पैक में 14 दिनों की वैधता के साथ 4GB हाई-स्पीड डेटा भी शामिल है। बता दें कि पिछले महीने, वीआई ने नए 98 रु, 195 रुपये और 319 रुपये के प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की थी। इन प्लान वैधता 31 दिनों तक है। ये प्लान 2GB तक डेली डेटा लिमिट और अनलिमिटेड वॉयस कॉल सपोर्ट करते हैं।

ऐप पर पढ़ें