Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़use your smartphone as TV remote with google tv app follow these steps - Tech news hindi

आपका स्मार्टफोन बन जाएगा टीवी का रिमोट, अभी डाउनलोड करें गूगल की यह ऐप

अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो स्मार्टफोन को टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको फोन में Google TV ऐप इंस्टॉल करनी होगी और स्मार्टफोन स्क्रीन पर दिख रहे स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 June 2023 09:55 AM
share Share

घर में सबसे ज्यादा बार-बार खोने और खोजी जाने वाली चीजों में से एक टीवी का रिमोट भी होता है। कभी सोफे के पास तो कभी टेबल के नीचे गिरा रिमोट अक्सर तलाशना पड़ता है। कैसा हो अगर आप स्मार्टफोन को ही टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल कर पाएं? इसके बार-बार खोने का डर भी नहीं रहेगा और यह हमेशा आपके साथ रहता है। गूगल की एक ऐप के जरिए ऐसा आसानी से किया जा सकता है। 

अगर आपके घर में स्मार्ट टीवी है और आप फोन को उसके टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसका सेटअप बेहद आसान है और ऐसा Google TV ऐप के जरिए किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि आप एंड्रॉयड के अलावा iPhone को भी अपने स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी के रिमोट की तरह सेटअप कर सकते हैं। इसके बाद आप रिमोट के अलावा फोन से भी टीवी को कमांड्स दे सकेंगे। 

इस तरह सेटअप करें Google TV ऐप
1.
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या फिर Apple ऐप स्टोर में जाकर आपको डिवाइस में Google TV ऐप इंस्टॉल करनी होगी। 
2. इसके बाद रिमोट सेटअप करने से पहले तय कर लें कि आपका स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन एक ही WiFi नेटवर्क से कनेक्ट हैं। साथ ही इनमें ब्लूटूथ ऑन होना चाहिए। 
3. अब अपने टीवी को ऐप से कनेक्ट करने के लिए फोन की स्क्रीन पर दिख रहे 'Connect TV' बटन पर टैप करना होगा। 
4. इसके बाद अपना टीवी सेलेक्ट करें और उसकी स्क्रीन पर दिखने वाला कोड फोन में एंटर करने के बाद 'Pair' पर टैप करें। 
5. 'Connect TV' बटन की जगह अब 'TV Remote' बटन दिखने लगेगा, इसपर टैप करें। 
6. आपके फोन की स्क्रीन पर टीवी रिमोट का पूरा इंटरफेस दिखने लगेगा और आप मनचाहा कमांड दे पाएंगे। 

आपको डिवाइस वॉल्यूम कंट्रोल करने, गूगल असिस्टेंट इनेबल करने और होम से अलग-अलग OTT ऐप्स और चैनल्स सर्फ करने का विकल्प इस रिमोट के जरिए मिलेगा। साथ ही स्क्रीन पर कुछ टाइप करना और नेविगेशन भी कहीं आसान होगा। Pair करने के बाद आप Google Home ऐप के साथ भी इस टीवी को कंट्रोल कर सकेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें