फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सUrban Fusion Review: दिखने में खूबसूरत और फीचर्स की भरमार, पैसा वसूल है यह स्मार्टवॉच

Urban Fusion Review: दिखने में खूबसूरत और फीचर्स की भरमार, पैसा वसूल है यह स्मार्टवॉच

Urban Fusion Watch Review: कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपनी नई Urban Fusion Watch को लॉन्च किया है। हमें इसका रिव्यू करने का मौका मिला। कैसे रहा हमारा एक्सपीरियंस, चलिए डिटेल में बताते हैं....

Urban Fusion Review: दिखने में खूबसूरत और फीचर्स की भरमार, पैसा वसूल है यह स्मार्टवॉच
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 10:01 AM
ऐप पर पढ़ें

Urban Fusion Watch Review: इस समय बाजार में ढेर सारी स्मार्टवॉच मौजद हैं लेकिन अगर आप ऐसी स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं जिसे रफ एंड टफ तरीके से यूज किया जा सके और किसी भी मौसम में बेझिझक पहना जा सके, तो अर्बन की नई रग्ड वॉच आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। हम बात कर रहे हैं Urban Fusion Smartwatch की। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है। हमें इसका रिव्यू करने का मौका मिला। कैसे रहा हमारा एक्सपीरियंस, चलिए डिटेल में बताते हैं....

बॉक्स में क्या क्या मिलेगा
कंपनी ने वॉच के बॉक्स को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया है। बॉक्स के सबसे ऊपर ही वॉच का फोटो नजर आ जाता है। बॉक्स के ठीक पीछे इसके स्पेसिफिकेशन बताए गए हैं और नीचे की तरफ इसके खास फीचर्स को हाईलाइट किया गया है। बॉक्स के अंदर वॉच के अलावा, चार्जिंग केबल, यूजर मैनुअल गाइट, वारंटी कार्ड और एक एक्स्ट्रा सिलिकॉन स्ट्रैप मिल जाता है। यानी अगर आप एक ही कलर पहन पहन के बोर हो गए हैं, तो कंपनी ने एक एक्स्ट्रा स्ट्रैप भी साथ में दिया है।

दिखने में भी खूबसूरत है वॉच
रिव्यू के लिए हमारे पास वॉच का ऑरेंज कलर वेरिएंट आया, जो दिखने में काफी सुंदर है। वॉच का गोल डायल थोड़ा मोटा जरूर है लेकिन इसका रग्ड डिजाइन हमें काफी पसंद आया। डायल मेटल का है और ब्लैक कलर में आता है, जो काफी मजबूत है और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए परफेक्ट है। वॉच में एक रोटेटिंग क्राउन भी है और इसके आसपास ऑरेंज कलर का डिजाइन दिया हुआ है। ऑरेंज कलर का सिलिकॉन स्ट्रैप मुलायम होने के साथ मजबूत भी हैं और वॉच के ओवरऑल लुक को ब्लैक और ऑरेंज कलर कॉम्बीनेशन के साथ धांसू बनाते हैं। ओवरऑल वॉच दिखने में काफी खूबसूरत है।

Govo GoSurround 220 Review: 1199 रुपये के स्पीकर में दमदार साउंड, चमकने वाली लाइट्स भी

वॉच में दमदार एमोलेड डिस्प्ले
वॉच में 1.46 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। वॉच का टच काफी स्मूद है और तेजी से काम करता है। वॉच में आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का ऑप्शन भी मिलता है। लेफ्ट और राइट स्वाइप करके आप वॉच के मेन्यू को एक्सेस कर सकते हैं। वैसे  तो वॉच में 5 प्री-लोडेड वॉचफेस मिलते हैं लेकिन इसमें लगभग 100 से ज्यादा खूबसूरत वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है। बस इसके लिए आपको अपने फोन में वॉच का डेडिकेटेड ऐप FitCloudPro इंस्टॉल करना होगा।

ब्लूटूथ कॉलिंग ने इम्प्रेस कर दिया
इस वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिल जाएगा और आप कलाई से ही चलते-फिरते कॉलिंग का आनंद ले सकेंगे। यह फीचर तब बेहद काम का साबित हो सकता है जब आप कार ड्राइव कर रहे हो या फिर कॉलिंग के साथ कोई दूसरा काम भी करना चाहते हो। हम कॉल लगातर टेस्ट किया और आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉलिंग के दौरान वॉच पर एकदम साफ आवाज आ रही थी और दूसरे यूजर तक भी हमारी एक दम क्लियर आवाज जा रही थी। कॉलिंग के लिए, वॉच में ही स्पीकर और माइक दिए गए हैं। इसमें डायल पैड भी मिलता है, जिससे आप नंबर डायलकर सकते हैं।

हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स की भरमार
वॉच में हेल्थ फीचर्स की भरमार है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, बीपी मॉनिटर, ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं। इसके अलावा, वॉच में सेडेंटरी रिमाइंडर, ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर, स्टेप काउंटर, कैलोरी काउंटर और डिस्टेंस काउंटर जैसे फीचर्स भी हैं। अच्छी बात यह है कि सारा डेटा आपके ऐप पर स्टोर हो जाता है और आप आसानी से इसे एनालाइज कर सकते हैं और अपने हेल्थ और फिटनेस पर नजर रख सकते हैं। सभी फीचर्स का इंटरफेस देखने में काफी खूबसूरत लगता है। वॉच में ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड का भी सपोर्ट मिलता है। ऐप के जरिए

फुल चार्ज में 30 दिन का स्टैंडबाय
वॉच की बैटरी लाइफ भी तगड़ी है। वॉच को फुल चार्ज होने में करीब दो से ढाई घंटे का समय लहता है। फुल चार्ज होने पर वॉच आराम से 10 दिन तक काम कर सकती है। अगर आप ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इसे कॉल कर सकते हैं, तो बैटरी लाइफ थोड़ा कम हो जाएगी। दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 30 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें 2 पिन मैग्नेटिक चार्जिंग केबल बॉक्स में ही मिलती है।

हमारी राय
वॉच पहली नजर में ही पसंद आने वाली डिजाइन के साथ आती है। इसमें लगभग सभी फीचर्स हैं, जो आपके रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने में मदद करते हैं। कंपनी की ऑफिशियल साइट पर इसकी कीमत 3,999 रुपये है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट ऑरेंज और ब्लैक में लॉन्च किया है। अगर यह आपके बजट में आ रही है और इसमें वे सारे फीचर्स मिलते हैं, जो आपको चाहिए, तो बेशक इसे खरीदने पर विचार किया जा सकता है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े