Hindi NewsGadgets Newsunicef launches data visualisation app

UNICEF ने लॉन्च किया डाटा विजुलाइजेशन एप

यूनीसेफ ने आज डेटा विजुलाइजेशन एप लांच किया जो देश के शिक्षा परिदृश्य के जटिल विश्लेक्षण का आसान चित्रात्मक विवरण पेश करेगा। यह एप यूनिसेफ से प्राप्त तकनीकी जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।...

UNICEF ने लॉन्च किया डाटा विजुलाइजेशन एप
नई दिल्ली, एजेंसी Thu, 24 May 2018 05:00 PM
हमें फॉलो करें

यूनीसेफ ने आज डेटा विजुलाइजेशन एप लांच किया जो देश के शिक्षा परिदृश्य के जटिल विश्लेक्षण का आसान चित्रात्मक विवरण पेश करेगा। यह एप यूनिसेफ से प्राप्त तकनीकी जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (एनआईईपीए)  और राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के संयुक्त तत्वावधान में इसे तैयार किया गया। 

भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि यास्मीन अली हक ने कहा, 'प्रारंभिक कक्षाओं में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बड़ी कक्षाओं में यही परिणाम पाने के लिए अधिक प्रयास करने की जरूरत है। साथ ही जीवनयापन सुचारू रूप से चल सके, इससे लिए जरूरी कौशल विकास सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।'

एप लांच कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप भी मौजूद थे। उन्होंने शिक्षा के डिजिटिलीकरण की जरूरत पर जोर दिया। यूनिसेफ इंडिया ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की साझेदारी में आज 'शिक्षा मेला- एजुकेशन ओपन डे' का आयोजन किया। 
 

ऐप पर पढ़ें