देसी कंपनी लाई 8 घंटे चलने वाला स्पीकर और ऐप्पल जैसी वॉच; कीमत ₹1199 से शुरू
U&i ने भारत में अपने दो नए गैजेट लॉन्च करके भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप का विस्तार किया है। ब्रांड ने माय बीट सीरीज स्मार्टवॉच और पीटर वायरलेस बीटी स्पीकर को लॉन्च किया है। जानिए कीमत और फीचर्स

इस खबर को सुनें
U&i ने भारत में अपने दो नए गैजेट लॉन्च करके भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप का विस्तार किया है। ब्रांड ने माय बीट सीरीज स्मार्टवॉच और पीटर वायरलेस बीटी स्पीकर को लॉन्च किया है। दोनों प्रोडक्ट्स का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं की वर्क लाइफ, हेल्थ और मनोरंजन को पहले से बेहतर बनाना है। दोनों ही प्रोडक्ट काफी यूनिक है और अफोर्डेबल प्राइस पर दमदार स्पेसिफिकेशन प्रदान करते हैं। चलिए एक-एक कर जानते हैं दोनों प्रोडक्ट के बारे में सबकुछ...

माय बीट्स सीरीज-स्मार्टवॉच की खासियत
माय बीट सीरीज स्मार्टवॉच एक बड़े स्क्वायर डायल के साथ आती है जिसमें कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले है। डायल एक प्रीमियम एल्यूमीनियम अलॉय फ्रेम में लगाया गया है और इसमें बेहतर कंफर्ट के लिए एक सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप है। वॉच कई स्पोर्ट्स ट्रैकिंग फीचर्स और एक्टिविटी मोड जैसे कि एक पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, इनडोर वॉक और साइकिलिंग के साथ आती है। वॉच में सभी आवश्यक सेंसर जैसे हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटरिंग भी हैं। वॉच के खास फीचर्स में एक अलार्म रिमाइंडर, मैसेज और कॉल रीमाइंडर और फाइंड माय फोन सपोर्ट शामिल हैं। यह ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इस 1Gbps प्लान में दोगुना डेटा, हर माह 8TB; जियो-एयरटेल से ₹1000 सस्ता

पीटर सीरीज- वायरलेस बीटी स्पीकर
पीटर सीरीज वायरलेस बीटी स्पीकर की बात करें तो यह 7W आउटपुट वाला पोर्टेबल वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर है। ब्रांड का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 8 घंटे तक चल सकता है। स्पीकर एक बिल्ट-इन मोबाइल फोन होल्डर के साथ आता है जो चलते-फिरते मनोरंजन सुनिश्चित करता है। यह ट्रेंडी डिज़ाइन और ग्रीन और येलो कलर वैरिएंट में आता है।
भारत में फोन ला रही है Coca Cola, डिजाइन देखकर आप भी हो जाएंगे फैन
कीमत और उपलब्धताः
U&i माय बीट्स स्मार्टवॉच और पीटर वायरलेस बीटी स्पीकर क्रमशः 3,699 रुपये और 1,199 रुपये की कीमत पर 6 महीने की वारंटी के साथ आते हैं। इन्हें U&i के सभी आउटलेट्स तथा देशभर के लीडिंग रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।