Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़two best way to check read receipt in gmail

जीमेल पर पाएं व्हाट्सएप की तरह ईमेल पढ़ने की रिपोर्ट

जैसे व्हाट्सएप पर पता लगाया जा सकता है कि सामने वाले ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं, उसी तरह यह भी जाना जा सकता है कि सामने वाले ने आपका ईमेल देखा है या नहीं। मुफ्त में उपलब्ध ऑनलाइन टूल मेलट्रैक के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 25 July 2019 12:24 PM
हमें फॉलो करें

जैसे व्हाट्सएप पर पता लगाया जा सकता है कि सामने वाले ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं, उसी तरह यह भी जाना जा सकता है कि सामने वाले ने आपका ईमेल देखा है या नहीं। मुफ्त में उपलब्ध ऑनलाइन टूल मेलट्रैक के जरिए यह संभव है। इसके इस्तेमाल के लिए  https://mailtrack.io/en/  पर जाएं।  

पढ़ेंः अब फोन में होगी ज्यादा मेगापिक्सल कैमरे की जंग, जानें फायदा

इसके बाद साइट पर दिए गए ‘गेट मेल ट्रैक’ पर क्लिक करें। इससे यह वेबसाइट आपकी जीमेल आईडी के साथ जुड़ जाएगी और आप जिस ईमेल को भेजेंगे, यह उसकी डिलीवरी रिपोर्ट आप तक पहुंचाएगी। इसमें यह जानकारी भी मिलेगी कि आपके ई-मेल को किस-किस वक्त खोला गया है।

पढ़ेंः Netflix ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, देने होंगे बस इतने रुपये
 
‘स्ट्रीक’ एप का भी ले सकते हैं सहारा
स्ट्रीक एप के इस्तेमाल के लिए https://www.streak.com/email-tracking-in-gmail पर जाएं और इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करें। इससे यह एप आपके जीमेल से जुड़ जाएगा। इसके बाद आपका ईमेल कब-कब, कितनी बार खोला गया, इसकी जानकारी हासिल की जा सकती है। स्ट्रीक के  जरिए शेड्यूल पोस्ट भी भेज सकते हैं।  

ऐप पर पढ़ें