Hindi NewsGadgets Newstwitter will show those tweets which are removed after another user objection

गंदी बात की तो ट्विटर पर हो जाओगे शर्मिंदा

माइक्रो- ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर गंदी बातें करने वाले यूजर उसे डिलीट कर आसानी से नहीं बच निकल पाएंगे। कंपनी अब साइट पर पोस्ट किए गए उन ट्वीट को प्रमुखता से दर्शाएगी, जिन्हें अन्य यूजर की आपत्ति के...

गंदी बात की तो ट्विटर पर हो जाओगे शर्मिंदा
इलाहाबाद, वरिष्ठ संवाददाता Fri, 19 Oct 2018 04:16 PM
हमें फॉलो करें

माइक्रो- ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर गंदी बातें करने वाले यूजर उसे डिलीट कर आसानी से नहीं बच निकल पाएंगे। कंपनी अब साइट पर पोस्ट किए गए उन ट्वीट को प्रमुखता से दर्शाएगी, जिन्हें अन्य यूजर की आपत्ति के बाद हटाया गया है। साथ ही संबंधित ट्वीट को पोस्ट करने वाले शख्स का नाम भी सार्वजनिक करेगी, ताकि उसे शर्मिंदगी महसूस कराई जा सके।

ट्विटर के मुताबिक अभी तक कोई यूजर आपत्तिजनक ट्वीट लिखता है, जो कि कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ है तो कंपनी उसे संबंधित ट्वीट हटाने का संदेश देती है। वह संबंधित यूजर को तब तक कोई नया पोस्ट नहीं करने देती, जब तक उसके अकाउंट से आपत्तिजनक ट्वीट डिलीट नहीं हो जाता।

हालांकि अब जब भी कोई आपत्तिजनक ट्वीट डिलीट किया जाएगा तो कंपनी उसका स्क्रीनशॉट दिखाते हुए लिखेगी कि इसे पॉलिसी के उल्लंघन के चलते हटाया गया है।

ऐप पर पढ़ें