Hindi NewsGadgets NewsTwitter testing Bookmarks Feature

Twitter पर नजर आया Bookmarks फीचर

माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्विटर ने save for later बुकमार्किंग फीचर का परीक्षण करना शुरू कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने पिछले महीने ही इस फीचर के बारे में जानकारी दी थी।  क्यों...

Twitter पर नजर आया Bookmarks फीचर
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 24 Nov 2017 01:52 PM
हमें फॉलो करें

माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्विटर ने save for later बुकमार्किंग फीचर का परीक्षण करना शुरू कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने पिछले महीने ही इस फीचर के बारे में जानकारी दी थी। 

क्यों रखा यह नाम 
गुरुवार की शाम कंपनी की एक स्टाफ प्रोडक्ट डिजाइनर टीना कोयमा ने ट्वीट किया, '#SaveForLater टीम की तरफ से खबर! हमने अपने फीचर को 'Bookmarks' नाम देने का फैसला किया है क्योंकि इसका इस्तेमाल आमतौर पर कंटेट सेव करने के लिए होता है और नेविगेशन में मौजूद दूसरे फीचर के साथ इसका नाम फिट बैठता है।' 

क्या है फायदा 
इस फीचर की मदद से यूजर उन आइटम की एक अलग लिस्ट तैयार कर पाएंगे जिन्हें वे बाद में देखना चाहते हैं। अक्तूबर में इस फीचर के खुलासे के समय ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर जेसर शाह ने कहा था कि इस फीचर के लिए यूजर द्वारा खासी मांग की जा रही है।

 

ऐप पर पढ़ें