Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़twitter is developing a save for later bookmarking feature

ट्विटर तैयार कर रहा है 'सेव फॉर लेटर' नाम का फीचर, जानें क्या है खूबी

माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्विटर ने नए फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है जिसका नाम 'सेव फॉर लेटर' होगा। यह एक बुकमार्क की तरह फीचर होगा जिसका फायदा हर एक यूजर को प्राप्त होगा। मिसाल के तौर पर अगर...

ट्विटर तैयार कर रहा है 'सेव फॉर लेटर' नाम का फीचर, जानें क्या है खूबी
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 10 Oct 2017 05:13 PM
हमें फॉलो करें

माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्विटर ने नए फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है जिसका नाम 'सेव फॉर लेटर' होगा। यह एक बुकमार्क की तरह फीचर होगा जिसका फायदा हर एक यूजर को प्राप्त होगा। मिसाल के तौर पर अगर यूजर किसी भी ट्वीट को बाद में या फुरसद में पढ़ना चाहता है तो वह सेव फॉर लेटर का इस्तेमाल कर सकता है।

इस फीचर का खुद का एक सेक्शन भी होगा जिसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। ट्विटर के प्रोडक्ट वीपी कैथ कोलेमन ने इस फीचर की जानकारी दी। इसके लिए सोमवार देर रात एक ट्वीट किया गया। प्रोडक्ट मैनेजर जेसर शाह ने बताया कि इस फीचर की मांग बीते लंबे समय से की जा रही थी और जापान में यह मांग सबसे ज्यादा देखी गई। 

ऐप पर पढ़ें