Hindi NewsGadgets NewsTwitter ends support for its official Mac app

Twitter ने वेब और एप्पल एप स्टोर से Mac Application हटाया

माइक्रो ब्लोगिंग साइट ट्विटर ने मैक एप और एप्पल एप स्टोर से अपनी सेवाएं खत्म करने का ऐलान कर दिया है। ट्विटर मैक एप पर 30 दिन के अंदर काम करना बंद कर देगा। इसकी जगह माइक्रो ब्लोगिंग साइट को...

Twitter ने वेब और एप्पल एप स्टोर से Mac Application हटाया
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 17 Feb 2018 05:25 PM
हमें फॉलो करें

माइक्रो ब्लोगिंग साइट ट्विटर ने मैक एप और एप्पल एप स्टोर से अपनी सेवाएं खत्म करने का ऐलान कर दिया है। ट्विटर मैक एप पर 30 दिन के अंदर काम करना बंद कर देगा। इसकी जगह माइक्रो ब्लोगिंग साइट को जोड़ा जाएगा। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को ट्वीट करने के लिए ट्विटर की वेबसाइट (twitter.com) पर लॉग इन करना होगा या फिर Tweetdeck जैसे थर्ड पार्टी एप के सहारा लेना पड़ेगा।

ट्वीटर ने ट्वीट कर बताया, 'हम अपने ट्विटर बेहतरीन अनुभवों पर फोकस कर रहे हैं जो कि हमारे प्लेटफॉर्म के अनुरूप है। इसलिए आज से आप मैक पर ट्विटर एप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।'

 

ट्विटर को हटाने से पहले एप्पल एप स्टोर पर ट्विटर की रेटिंग रेट 5 में से 1.7 थी। 'द वर्ज' रिपोर्ट के मुताबिक, ट्वीटर कई बार अपने मैक एप में वक्त पर नए फीचर्स लाने में फेल रहा। उसे मोमेंट्स जैसा फीचर्स मैक एप में लाने में सात महीने से अधिक समय लग गया। जबकि इसे अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था।

ऐप पर पढ़ें