Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota launched new etios cross x edition

टोयोटा इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन लॉन्च, कीमत 6.78 लाख रूपए

त्योहारी सीज़न पर टोयोटा इटियॉस क्रॉस की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसका एक्स एडिशन लॉन्च किया है। टोयोटा इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन के पेट्रोल वर्जन को जी वेरिएंट और डीज़ल वर्जन को वीडी वेरिएंट पर...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 21 Sep 2017 06:10 PM
हमें फॉलो करें

त्योहारी सीज़न पर टोयोटा इटियॉस क्रॉस की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसका एक्स एडिशन लॉन्च किया है। टोयोटा इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन के पेट्रोल वर्जन को जी वेरिएंट और डीज़ल वर्जन को वीडी वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इनके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं।

कीमत (एक्स-शोरूम, कोलकाता)

टोयोटा इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन पेट्रोल: 6.78 लाख रूपए (जी पेट्रोल से करीब 28,000 रूपए महंगी)
टोयोटा इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन डीज़ल: 8.22 लाख रूपए (वीडी डीज़ल से करीब 28,000 रूपए महंगी)
फीचर जो इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन को बनाते हैं खास
नए क्वार्ट्ज ब्राउन कलर में उपलब्ध
बॉडी कलर वाली प्लास्टिक क्लेडिंग
Toyota Etios Cross X-Edition 
सी पिलर पर एक्स एडिशन बैजिंग
ग्रिल और फॉग लैंप्स पर ब्लैक फिनिशिंग, मौजूदा मॉडल में सिल्वर फिनिशिंग दी गई है।
नई ब्लैक और सिल्वर ड्यूल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
Toyota Etios Cross X-Edition 
6.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
Toyota Etios Cross X-Edition 
रियर पार्किंग कैमरा
डैशबोर्ड के ऊपर की तरफ कार्बन फाइबर फिनिशिंग
Toyota Etios Cross X-Edition 
ऊपर दिए गए फीचर को छोड़ बाकी सभी फीचर रेग्यूलर

CarDekho.com मॉडल से लिए गए हैं। इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस और इबीडी समेत कई सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड रखे गए हैं।
टोयोटा इटियॉस क्रॉस एक्स एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 80 पीएस और टॉर्क 104 एनएम है। डीज़ल में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 170 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैुनअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। इसका मुकाबला आई20 एक्टिव, क्रॉस पोलो और फिएट अवेंच्यूरा से होगा।

ऐप पर पढ़ें