तगड़े फीचर्स से लैस हैं ये पांच 5G फोन, कीमत ₹26000 से कम, लिस्ट में Samsung-Realme-iQOO शामिल
अगर आप 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बाजार में इस समय ढेरों ऑप्शन मौजूद है। कई सारे ऑप्शन होने से यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए। आज हमने आपकी सुविधा के लिए 26...

इस खबर को सुनें
अगर आप 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बाजार में इस समय ढेरों ऑप्शन मौजूद है। कई सारे ऑप्शन होने से यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए। आज हमने आपकी सुविधा के लिए 26 हजार रुपये से कम के ऐसे ही पांच 5G फोन की लिस्ट तैयार की है। ये फोन ना सिर्फ दिखने में सुंदर है बल्कि इनमें तेज परफॉर्मेंस, दमदार बिल्ट और दमदार बैटरी लाइफ मिलती है। फटाफट देखें लिस्ट..
1. Motorola Edge 20 Fusion, शुरुआती कीमत 21,499 रुपये
यदि आप एक क्लीन स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो मोटोरोला एड 20 फ्यूजन चुन सकते हैं। एज 20 फ्यूजन में 90Hz एमोलेड डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी, डाइमेंसिटी 800U चिपसेट और 13 5G बैंड के लिए सपोर्ट भी लाता है।
2. Xiaomi Mi 10i, शुरुआती कीमत 21,999 रुपये
बाजार में ये फोन काफी समय से मौजूद है बावजूद फोन में कई दिलचस्प फीचर मिलते हैं। फोन में 120Hz LCD डिस्प्ले, 108MP मेन कैमरा, फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी और एक तेज स्नैपड्रैगन 750G 5G चिपसेट मिलता है।
ये भी पढ़ें- बस आने वाला है दमदार स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro, फटाफट देखें लॉन्च डेट और कीमत
3. iQOO Z5, शुरुआती कीमत 23,990 रुपये
iQOO Z5 जेनेरिक यूजर के साथ-साथ गेमर्स के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक है। इसमें 120Hz LCD डिस्प्ले, स्टीरियो स्पीकर सेटअप, वाइब्रेंट कैमरों का एक सेट, अच्छी बैटरी के साथ-साथ 44W फास्ट चार्जिंग और तेज़ स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट है। फीचर रिच एक्सपीरियंस के लिए आप इस फोन को चुन सकते हैं।
4. Samsung Galaxy M52 5G, शुरुआती कीमत 24,999 रुपये
गैलेक्सी M52 5G मिडरेंज स्मार्टफोन है लेकिन आपको इसमें एक क्वालिटी स्मार्टफोन एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच एमोलेड डिस्प्ले, तेज स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि फोन में औसत लुक और प्लास्टिक बॉडी मिलती है।
ये भी पढ़ें- बधाई, नए होने वाले हैं Xiaomi फोन! जल्द मिलने वाला है MIUI 13 अपडेट
5. Realme GT Master Edition, शुरुआती कीमत 25,999 रुपये
रियलमी जीटी मास्टर एडिशन अपने अनूठे लुक, स्नैपड्रैगन 778G से शानदार तेज़ परफॉर्मेंस और एक अच्छा 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का लेंस मिलता है। फोन में 4300mAh बैटरी है।
