फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सपॉपुलर ब्रांड लाया 50 इंच तक के पांच Smart TV, कीमत 10,499 रुपये से शुरू

पॉपुलर ब्रांड लाया 50 इंच तक के पांच Smart TV, कीमत 10,499 रुपये से शुरू

Thomson ने आज भारतीय बाजार में ढेर सारे नए स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने नए एंड्रॉयड FA सीरीज टीवी, 4K डिस्प्ले के साथ गूगल टीवी और सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च की है।

पॉपुलर ब्रांड लाया 50 इंच तक के पांच Smart TV, कीमत 10,499 रुपये से शुरू
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 26 May 2023 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

Thomson ने आज भारतीय बाजार में ढेर सारे नए स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने रियलटेक प्रोसेसर के साथ नए एंड्रॉयड FA सीरीज टीवी, 4K डिस्प्ले के साथ गूगल टीवी और सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की एक नई सीरीज लॉन्च की है। नई FA सीरीज में 32 इंच, 40 इंच और 42 इंच के टीवी मॉडल शामिल हैं, जो एंड्रॉयड 11 पर काम करते हैं जबकि गूगल टीवी सीरीज में 43 इंच और 50 इंच के टीवी मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा थॉमसन की नई सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन भी बाजार में उतारी है, जो 9kg, 10kg, 11kg और 12kg में उपलब्ध है। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने अपने अत्याधुनिक वॉश प्लांट के लिए 200 करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा भी की है।

कितनी है नए टीवी और वॉशिंग मशीन की कीमत, चलिए जानते हैं

FA सीरीज टीवी की कीमत और खासियत
नए FA सीरीज टीवी, रियलटेक प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 11 पर काम करते हैं। टीवी बेजललेस डिजाइन, 30W स्पीकर, डॉल्बी डिजिटल, 6000 से ज्यादा ऐप और गेम जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, ऐप्पल टीवी, वूट, जी5, सोनी लिव और 5 लाख टीवी शो विद गूगल प्ले स्टोर से लैस हैं। कंपनी का कहना है कि नए टीवी की कीमत इस सेगमेंट में सबसे अच्छी है। इसके 32 इंच मॉडल की कीमत 10,499 रुपये, 40 इंच मॉडल की कीमत 15,999 रुपये और 42 इंच मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है।

सबसे सस्ता फैमिली प्लान, एक रिचार्ज में 4 लोगों को 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, 30 दिन फ्री

4k डिस्प्ले वाले गूगल टीवी की कीमत और खासियत
4k डिस्प्ले वाले नए गूगल टीवी भी बेजललेस डिजाइन के साथ आते हैं और डॉल्बी विजन एचडीआर 10+, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रू सराउंड, 40W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी रोम, डुअल बैंड (2.4+5)GHz से लैस हैं और इनमें वाई-फाई जैसे कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। इसके 43 इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और 50 इंच मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है।

धूम मचाने आया यह धांसू फोन, 20 हजार से कम में 16GB तक रैम और 50MP कैमरा

सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की कीमत
थॉमसन की नई सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के 9kg मॉडल की कीमत 9499 रुपये, 10kg मॉडल की कीमत 10,999 रुपये, 11kg मॉडल की कीमत 11,999 रुपये और 12kg मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि नए टीवी और वॉशिंग मशीन 30 मई से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।