मात्र ₹734 में 400Mbps ब्रॉडबैंड, साथ में 21 OTT और इंस्टॉलेशन भी फ्री this excitel 400 mbps plan broadband cost just rs 734 per month along with 21 ott - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this excitel 400 mbps plan broadband cost just rs 734 per month along with 21 ott - Tech news hindi

मात्र ₹734 में 400Mbps ब्रॉडबैंड, साथ में 21 OTT और इंस्टॉलेशन भी फ्री

Excitel के पास 400Mbps स्पीड के साथ एक अनोखा ब्रॉडबैंड प्लान है। इस प्लान को 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने के लिए खरीदा जा सकता है। 12 महीने के लिए, प्लान की लागत केवल 734 रुपये प्रति माह आएगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Feb 2024 11:17 AM
share Share
Follow Us on
मात्र ₹734 में 400Mbps ब्रॉडबैंड, साथ में 21 OTT और इंस्टॉलेशन भी फ्री

कम बजट में हाई स्पीड Broadband लगवाने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको 400Mbps की तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड मिलेगी, वो भी 750 रुपये से कम में। जी हां, यह बिल्कुल सच है। Excitel के पास अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान है। इस प्लान में न केवल ग्राहकों को तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड मिलती है बल्कि ढेर सारे टीवी चैनल्स और 20 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन भी एकदम मुफ्त मिलते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इस पैसा वसूल प्लान के बारे में सबकुछ...

400Mbps की तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड
दरअसल, Excitel के पास 400Mbps स्पीड के साथ एक अनोखा ब्रॉडबैंड प्लान है। इस प्लान को 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने के लिए खरीदा जा सकता है। 3 महीने के लिए, प्लान की लागत 1159 रुपये प्रतिमाह आएगी, जबकि 6 महीने के लिए, प्लान की लागत 809 रुपये प्रतिमाह आएगी। लेकिन अगर आप इस प्लान को सालभर के लिए लेते हैं यानी 12 महीने का विकल्प चुनते हैं, तो प्लान की लागत केवल 734 रुपये प्रतिमाह आएगी। जो अन्य कंपनियों के मुकाबले बेहद कम है। (नोट- ध्यान रहे कि ऊपर बताई प्लान की कीमतों में GST शामिल नहीं किया गया है लेकिन ध्यान रहें कि फाइनल बिल में 18% GST भी जुड़ के आएगा।)

प्लान के साथ फ्री मिलेंगे पूरे 21 OTT सब्सक्रिप्शन
एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में फ्री टीवी चैनल्स और ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, प्लान में 37 प्रीमियम केबल टीवी चैनल जैसे स्टारप्लस, सोनी टीवी, कलर्स, डिस्कवरी, एमटीवी और कार्टून नेटवर्क के साथ 300+ एफटीए चैनल शामिल हैं। इसके अलावा, प्लान में ग्राहकों को डिज्नी+हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 एएलटी बालाजी, सन नेक्स्ट और अहा टीवी समेत कुल 21 ओटीटी फ्री मिलते हैं। अच्छी बात यह है कि कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री इंस्टॉलेशन और अनलिमिटेड डेटा जैसी सुविधाएं भी प्रदान करती हैं।

(नोट-कनेक्शन लेने से पहले ध्यान रहें कि Excitel Broadband की सर्विसेस पूरे भारत में उपलब्ध नहीं है, इसलिए ऑर्डर करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके क्षेत्र में इसकी सर्विसेस उपलब्ध हैं या नहीं। आप वेबसाइट पर जाकर इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें