फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्स5G फोन की ताबड़तोड़ बिक्री, इस कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, Samsung-Mi सबको पछाड़ा

5G फोन की ताबड़तोड़ बिक्री, इस कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, Samsung-Mi सबको पछाड़ा

पॉपुलर फोन मेकर कंपनी Realme ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। यह दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ने वाला 5G स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी के 5जी शिपमेंट ने...

5G फोन की ताबड़तोड़ बिक्री, इस कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, Samsung-Mi सबको पछाड़ा
Vishal Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 14 Mar 2022 12:52 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पॉपुलर फोन मेकर कंपनी Realme ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। यह दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ने वाला 5G स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी के 5जी शिपमेंट ने बाकी स्मार्टफोन कंपनियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ की है। कंपनी ने 2021 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 165% की बढ़ोतरी दर्ज है। रियलमी 20 ग्लोबल मार्केट के 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में टॉप 5 बैंड्स में भी शामिल हो गई है। 

Samsung-Mi सबको पछाड़ा
इस ग्रोथ के साथ रियलमी ने शाओमी, सैमसंग और वीवो जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाली दूसरी कंपनी सैमसंग रही है। इसने सालाना आधार पर 100 फीसदी की ग्रोथ की है। इसी तरह तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर Mi, Honor, और Vivo जैसी कंपनियां रहीं। सालाना आधार पर इनकी ग्रोथ क्रमश: 98 फीसदी, 98 फीसदी और 55 फीसदी रही। 

स्मार्ट टीवी की महासेल, Samsung-Mi पर 55% तक छूट, ₹21,999 वाला सिर्फ ₹565 में

इन डिवाइसेस से मिली ग्रोथ 
इस उपलब्धि को कंपनी के इटली, स्पेन, फ्रांस, यूके और स्विटजरलैंड जैसे पश्चिमी यूरोपीय देशों में विस्तार से बढ़ावा मिला है। रियलमी 8 5G और GT सीरीज जैसे 5जी डिवाइसेस ने इन बाजारों में कंपनी की 5जी शिपमेंट को ग्रोथ दिलाई है। 

बचत ही बचत! Airtel-Vi से 100 रुपये सस्ता Jio प्लान, 75GB डेटा और Netflix भी मुफ्त

रियलमी के 5G डिवाइसों ने मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका और एशिया प्रशांत जैसे बाजार में भी अच्छा परफॉर्म किया है। इसमें वे 20 मार्केट (भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, मोरक्को, म्यांमार और सिंगापुर सहित) भी शामिल हैं, जिसमें रियलमी 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में टॉप 5 ब्रैंड्स में रहा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें