Hindi NewsGadgets Newsthese whatsapp security tips issued by indian army

भारतीय सेना ने जारी की Whatsapp सिक्योरिटी Tips, आपका जानना है जरूरी

भारतीय सेना ने सैनिकों को चीनी हैकर्स द्वारा Whatsapp पर उन्हें टार्गेट किए जाने को लेकर चेतावनी जारी...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 20 March 2018 11:01 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय सेना ने जारी की Whatsapp सिक्योरिटी Tips, आपका जानना है जरूरी

1 / 4

भारतीय सेना ने सैनिकों को चीनी हैकर्स द्वारा Whatsapp पर उन्हें टार्गेट किए जाने को लेकर चेतावनी जारी की है। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (@adgpi) पर जारी किए गए वीडियो में बताया गया है कि सैनिकों को आधिकारिक और व्यक्तिगत व्हाट्सएप ग्रुप पर और अधिक जागरूक रहने की जरूरत है। यहां हम आपको वीडियो में दी गई व्हाट्सएप के इस्तेमाल के दौरान सिक्योरिटी टिप्स के बारे में बता रहे हैं। पढ़ें

ये भी पढ़ें: Apple इस दिन लॉन्च कर सकती है iPad, कीमत कर देगी आपको हैरान!

इन नंबर से रहें सावधान

भारतीय सेना द्वारा जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि चीन में मोबाइल नंबर की शुरुआत +86 से होती है। कई बार ये जबरदस्ती भारतीय सेना के व्हाट्सएप ग्रुप्स में घुसकर डाटा की चोरी करते हैं। इस वजह से इन नंबर्स पर नजर रखना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें: Lenovo S5: डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ धांसू फोन, जानिए कीमत, फीचर्स

लगातार व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े नंबरों पर रखें नजर

2 / 4

रिपार्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ग्रुप्स में जुड़े यूजर्स पर लगातार नजर रखें। इसके अलावा अगर कोई बिना जानपहचान का नंबर मिले तो उसे ग्रुप से हटा दें। इसके अलावा सभी नंबरों को नाम से ही सेव करें।

नंबरों की लगातार करते रहें स्क्रूटनी

3 / 4

रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स को लगातार मोबाइल नंबरों की स्क्रूटनी करती रहनी चाहिए। वहीं, अगर मोबाइल नंबर को बदला हे तो फिर तुरंत व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को सूचना दें।

अगर नंबर बदला है तो फिर करें ये काम

4 / 4

अगर नंबर को बदला है तो फिर सबसे पहले सिम कार्ड को तोड़ दें, जिससे कोई दूसरा उसका इस्तेमाल नहीं कर सके। इसके अलावा उस नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप भी हटा दें।

ऐप पर पढ़ें