Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these three Jio Prepaid Plans That Come With JioMart cashback Offer check details - Tech news hindi

कॉलिंग भी शॉपिंग भी: जियो के इन 3 प्रीपेड प्लान पर मिल रहा तगड़ा JioMart कैशबैक, फटाफट देखिए

कैसा हो अगर आपको फोन रिचार्ज कराने पर कॉलिंग के साथ शॉपिंग का बेनिफिट भी मिल जाए। ये तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाएगी। जियो अब ग्राहकों को कुछ ऐसी ही सुविधा दे रहा है, जिसमें रिचार्ज कराने पर...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Dec 2021 04:28 PM
हमें फॉलो करें

कैसा हो अगर आपको फोन रिचार्ज कराने पर कॉलिंग के साथ शॉपिंग का बेनिफिट भी मिल जाए। ये तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाएगी। जियो अब ग्राहकों को कुछ ऐसी ही सुविधा दे रहा है, जिसमें रिचार्ज कराने पर अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट तो मिलेगा ही, साथ में शॉपिंग करने पर कैशबैक भी मिलेगा। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ.... 

दरअसल, रिलायंस जियो JioMart कैशबैक ऑफर के साथ तीन नए प्रीपेड प्लान पेश कर रही है। जियोमार्ट कैशबैक ऑफर नया नहीं है। रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान के टैरिफ में बदलाव किया गया है। टेल्को अब अपने तीन प्रीपेड प्लान्स के साथ 20% कैशबैक (JioMart ऑफ़र) दे रहा है, जिसमें 719 रुपये, 666 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं। कैशबैक यूजर्स को उनके जियोमार्ट अकाउंट में ऑफर किया जाएगा। आइए इन तीनों प्लान्स के कम्पलीट बेनेफिट्स की बात करते हैं:

रिलायंस जियो 719 रुपये, 666 रुपये और 299 रुपये के प्रीपेड प्लान

- 666 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, जबकि 719 रुपये और 299 रुपये में 2GB डेली डेटा मिलता है। 299 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि 719 रुपये और 666 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

- ये सभी प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ अतिरिक्त बेनिफिट्स भी प्रदान करते हैं, जिसमें JioCinema, JioSecurity, JioTV और JioCloud शामिल हैं। पहले, जियो भी JioNews को मुफ्त एक्सेस की पेशकश करता था, लेकिन वह अब शामिल नहीं है।

- फेयर-यूसेज-पॉलिसी (एफयूपी) डेटा की खपत के बाद, उपभोक्ता 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट ब्राउज़ करना जारी रख सकते हैं। 719 रुपये वाले प्लान में कुल 168GB डेटा, 666 रुपये वाले प्लान में 126GB डेटा और और 299 रुपये वाले प्लान में कुल 56GB डेटा मिलता है।

- टैरिफ बढ़ोतरी से पहले, 299 रुपये वाले पैक की कीमत 249 रुपये थी, 666 रुपये वाले पैक की कीमत 555 रुपये और 719 रुपये वाले पैक की कीमत 598 रुपये थी। एयरटेल और वोडा-आइडिया के बाद जियो ने भी कुछ दिन पहले ही अपने चुनिंदा प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है।

यदि आप रिलायंस जियो के उन सभी प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानना चाहते हैं, जिनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, तो कृपया यहां क्लिक करें।

उपयोगकर्ताओं के लिए एक सालाना 2GB डेली डेटा वाला प्लान भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 2879 रुपये है और यह 719 रुपये वाले प्लान के समान लाभ प्रदान करता है। गौर करने वाली बात है कि 719 रुपये के प्लान के साथ जहां जियो 2GB डेली डेटा दे रही है, वहीं एयरटेल 1.5GB डेली डेटा दे रही है।


 

ऐप पर पढ़ें