Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno spark go 2021 smartphone launched know price and specifications

Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 7 हजार रुपये से कम में मिलेंगे बेस्ट-इन-क्लास फीचर

टेक्नो ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2021 लॉन्च कर दिया है। 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,299 रुपये है। फोन की सेल 7 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यूजर...

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 July 2021 01:13 PM
हमें फॉलो करें

टेक्नो ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2021 लॉन्च कर दिया है। 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,299 रुपये है। फोन की सेल 7 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यूजर टेक्नो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को ऐमजॉन से खरीद सकेंगे। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस फोन को 7,299 रुपये की बजाय 6,699 रुपये में ऑफर करने वाली है। यह फोन होराइजन ऑरेंज, मालदीव ब्लू और गैलेक्सी ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं टेक्नो स्पार्क गो 2021 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। 

टेक्नो स्पार्क गो 2021 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 89.7 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन ऐंड्रॉयड गो ओएस आउट-ऑफ-द बॉक्स पर काम करता है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा के साथ एक सेकंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। सेल्फी कैमरा की खास बात है कि यह माइक्रोस्लिट फ्रंट फ्लैश के साथ आता है, जो कम रोशनी में भी अच्छी फोटो लेता है।

फेस अनलॉक 2.0 और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 36 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE,ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।  

ऐप पर पढ़ें