सेल शुरू; 16GB रैम फोन मात्र ₹7999 में, साथ में ₹5604 का OTT सब्सक्रिप्शन Free
Tecno की ओर से भारतीय मार्केट में नया बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 20C लॉन्च कर दिया गया है। इसकी पहली सेल आज अमेजन पर शुरू हो गई है, जिसमें खास ऑफर्स और OTT बेनिफिट्स भी ग्राहकों को मिल रहे हैं।

नया बजट फोन खरीदना चाहते हैं और पावरफुल परफॉर्मेंस से समझौता नहीं करना तो आज आपके पास अच्छा मौका है। चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड Tecno ने भारतीय मार्केट में नया बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 20C बीते दिनों लॉन्च किया है, जिसकी पहली सेल आज शुरू हो रही है। इस फोन को खरीदने पर खास डिस्काउंट के अलावा हजारों का OTT सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया जा रहा है।
Tecno Spark 20C पर खास ऑफर्स
बजट स्मार्टफोन को चाइनीज ब्रैंड ने 8,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया है लेकिन इसपर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट लॉन्च ऑफर के चलते दिया जा रहा है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इसकी सेल आज शुरू हो गई है और यह 7,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है। इसका इकलौता वेरियंट कुल 16GB (8GB इंस्टॉल्ड+ 8GB वर्चुअल) रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
नया फोन मैजिक स्किन ग्रीन, अल्पेनग्लो गोल्ड, मिस्ट्री वाइट और ग्रैविटी ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने पर ग्राहकों को OTTplay एनुअल सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा, जिसके चलते 5,604 रुपये कीमत वाले OTT प्लेटफॉर्म्स सब्सक्रिप्शन का कंटेंट फ्री में देखा जा सकेगा।
ऐसे हैं Tecno Spark 20C के स्पेसिफिकेशंस
टेक्नो स्मार्टफोन में 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ कुल 16GB रैम (8GB इंस्टॉल्ड+8GB वर्चु्अल) और 128GB स्टोरेज दिया गया है। यह डिवाइस Android 13 पर आधारित HiOS सॉफ्टवेयर स्किन पर काम करता है।
Spark 20C के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। USB टाइप-C कनेक्टिविटी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर इस फोन का हिस्सा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।