Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno spark 10 pro smartphone price in india tipped along with launch details and features - Tech news hindi

भारत में बेहद सस्ता होगा 50MP कैमरे, 16GB रैम वाला Tecno Spark 10 Pro; कीमत हर किसी के बजट में

Tecno ने हाल ही में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 इवेंट में अपकमिंग Tecno Spark 10 Pro बजट-रेंज स्मार्टफोन को शोकेस किया है। इसके जल्द ही भारत सहित कई क्षेत्रों में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 March 2023 05:11 PM
हमें फॉलो करें

Tecno ने हाल ही में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 इवेंट में अपकमिंग Tecno Spark 10 Pro बजट-रेंज स्मार्टफोन को शोकेस किया है। इसके जल्द ही भारत सहित कई क्षेत्रों में लॉन्च होने की उम्मीद है। अब एक नया लीक सामने आया है, जिसने Tecno Spark 10 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। फोन में कुल 16GB तक रैम, 50 मेगापिक्सेल कैमरा और 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर मिलेगा। फोन की कीमत हर किसी के बजट में है और ये दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

दरअसल, टिपस्टर पारस गुगलानी ने टेक्नो स्पार्क 10 प्रो की एक मार्केटिंग इमेज शेयर की है जिसमें डिवाइस के बारे में सभी प्रमुख डिटेल्स हैं। स्पार्क 10 प्रो (के17 मॉडल) में 1080x2460 पिक्सेल के हाई रेजोल्यूशन, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, 396 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी के साथ बड़ी 6.78 इंच की एलसीडी स्क्रीन होने की उम्मीद है, जिसमें पंच-होल डिजाइन और 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 580 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी।

हुड के तहत, डिवाइस को हीलियो G88 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी द्वारा संचालित किया जाएगा जो यूएसबी टाइप सी के माध्यम से 18W चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यह 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 8GB तक एक्सटेंडेड रैम मिलती है यानी फोन में कुल 16GB तक रैम मिलेगा।

फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सेल का शूटर होगा, जबकि रियर कैमरे में 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, एक एआई लेंस और एक डुअल-एलईडी फ्लैश यूनिट होगा, जिसमें प्रो मोड, एआई ब्यूटी, सुपर नाइट मोड, सुपर जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें नाइट फिल्टर और भी बहुत कुछ मिलेगा।

अपकमिंग स्पार्क 10 प्रो स्मार्टफोन भारत में मार्च के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी अनुमानित कीमत 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच है। डिवाइस के लिए तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें स्टाररी ब्लैक और पर्ल व्हाइट मॉडल के साथ ग्लास बैक और लूनर एक्लिप्स वेरिएंट में टेक्सचर्ड लेदर फिनिश मिलेगा।
 

ऐप पर पढ़ें