फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सभारत में धूम मचाने आया TECNO का 5G फोन, ₹13000 से कम में मिलेगा 50MP का प्राइमरी कैमरा

भारत में धूम मचाने आया TECNO का 5G फोन, ₹13000 से कम में मिलेगा 50MP का प्राइमरी कैमरा

टेक्नो ने भारत में मोस्ट अवेटेड TECNO SPARK 10 5G को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुए फोन में मीडियाटेक का पॉवरफुल प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

भारत में धूम मचाने आया TECNO का 5G फोन, ₹13000 से कम में मिलेगा 50MP का प्राइमरी कैमरा
Ashutosh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 28 Mar 2023 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेक्नो ने भारत में मोस्ट अवेटेड TECNO SPARK 10 5G को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुए फोन में मीडियाटेक का पॉवरफुल प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन का डिस्प्ले भी बेहद शानदार है। एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड इस फोन की कीमत भी 15,000 रुपये से कम है। फोन की सेल भारत में 7 अप्रैल से शुरू होगी।

जबर्दस्त प्रोसेसर से लैस है फोन 
टेक्नो के इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 120Hz के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। वहीं फोन में 8GB रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। आप फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। वहीं एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का चिपसेट दिया गया है।

फोन में है 5000mAh की बैटरी 
दूसरी ओर फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि फोन 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी से लैस है जो 18W के फास्ट चार्जिंग और 39 दिन के स्टैंडबाई टाइम के साथ आती है। फोन की कीमत 12,999 रुपये है। टेक्नो का यह फोन अभी मेटा ब्लू, मेटा वाइट और मेटा ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि फोन में कनेक्टिविटी के लिए टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

(फोटो क्रेडिट- टेक्नो ट्विटर)

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें