आधी से कम कीमत में 64MP कैमरे वाला 5G फोन, ऑफर के बाद ₹16699 रह गई कीमत
51,999 रुपये एमआरपी वाला Tecno Phantom X2 5G स्मार्टफोन Amazon पर 39,999 रुपये में मिल रहा है, लेकिन एक्सचेंज और बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसे मात्र 16,699 रुपये में खरीद सकते हैं।

इस खबर को सुनें
कुछ दिन पहली ही टेक्नो ने अपनी कैमरा फोकस्ड 5G स्मार्टफोन Tecno Phantom X2 5G लॉन्च किया था और अब ये बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 39,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन आप इसे आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें कि ये टेक्नो के अबतक के सबसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक है। फोन में 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, डुअल कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिका का पहला 4nm Dimensity 9000 5G प्रोसेसर है। आधी कीमत में कैसे खरीदें फोन, चलिए डिटेल में बताते हैं इस पैसा वसूल डील के बारे में सबकुछ..
ऑफर के बाद ₹16699 रह गई कीमत
दरअसल, 51,999 रुपये एमआरपी वाला Tecno Phantom X2 5G स्मार्टफोन Amazon पर 39,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन एक्सचेंज और बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसे आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, अमेजन फोन पर 23,050 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। वहीं, बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 250 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 16,699 रुपये (₹39999 - ₹23050 - ₹250) रह जाती है, यानी आप इसे आधी से भी कम कीमत में अपना बना सकते हैं। है ना कमाल की डील?
पैसा वसूल ब्रॉडबैंड, सालभर में बचेंगे पूरे 7200 रुपये, 1Gbps स्पीड और इंस्टॉलेशन-राउटर फ्री
Tecno Phantom X2 5G की सबसे बड़ी खासियत
कंपनी का दावा है कि फोन दुनिया की पहली 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 5G चिप से लैस है। फोन पर HiOS 12.0 पर बेस्ड एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। फोन में 8GB रैम है लेकिन मेमोरी फ्यूजन फीचर से रैम 13GB तक बढ़ जाती है। फोन में 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.8 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल कैमरा लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए, 32 मेगापिक्सेल कैमरा मिलेगा। फोन पर 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh बैटरी पैक करता है। कंपनी का दावा है ये मात्र 20 मिनट में फोन को 50% चार्ज कर देता है।