सस्ते फोल्डेबल फोन का सपना सच, 22 Sep को टेक्नो ला रहा Phantom V Flip; इतनी होगी कीमत
किफायती फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक्नो 22 सितंबर को होने वाले वर्ल्डवाइड फ्लैगशिप लॉन्च इवेंट की तैयारी कर रहा है, जिसमें कंपनी Tecno Phantom V Flip को लॉन्च करेगी।

किफायती फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक्नो 22 सितंबर को होने वाले वर्ल्डवाइड फ्लैगशिप लॉन्च इवेंट की तैयारी कर रहा है, जिसमें कंपनी Tecno Phantom V Flip को लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि यह फ्लिप स्मार्टफोन मिड-रेंज मार्केट सेगमेंट को टारगेट करेगा। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर ने इसकी संभावित प्राइस रेंज का खुलासा कर दिया है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि कई लोगों के बजट में होगा। आप भी फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए डिटेल में जानते हैं....

भारत में इतनी होगी कीमत
टिप्स्टर पारस गुगलानी ने ट्वीट कर बताया कि, फैंटम वी फ्लिप के भारत में 50 से 55 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस कीमत पर, डिवाइस का मुकाबला मोटोरोला रेजर 40 से होगा। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि टेक्नो इस डिवाइस को भारत में कब लॉन्च करने की योजना बना रहा है, हालांकि टीजर सामने आने शुरू हो गए हैं और कंपनी ने अमेजन पर भी माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया है। माइक्रोसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें। टिप्स्टर ने यह भी बताया कि फोन के ऊपर दिए राउंड कैमरा मोड्यूल में एक छोटी सी स्क्रीन होगी, जहां से आप अलग-अलग ऐप्स के बीच स्विच कर सकेंगे।
28 दिन के रिचार्ज पर पूरे 1 साल Disney+ Hotstar फ्री, एक्स्ट्रा डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स भी
Tecno Phantom V Flip में क्या होगा खास
कहा जा रहा है कि फैंटम वी फ्लिप में 6.9 इंच का फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन का सपोर्ट और एक इमर्सिव 20.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। सामने की तरफ, आपको हाई क्वालिटी वाली सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का एक पावरफुल कैमरा मिलेगा। फोन में एक बड़ा सा गोल कैमरा मोड्यूल मिलेगा, जिसके बीच में एक 1.32 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा और आप इस स्क्रीन से अलग-अलग ऐप्स के बीच स्विच भी कर सकेंगे।
एक साथ चार गैजेट चार्ज करेगा ये छोटू डिवाइस; फ्रिज, पंखा, लैपटॉप सब रखेगा ऑन
फोन में कैमरा और बैटरी भी दमदार
फोटोग्राफी के लिए, फोन में ऑटोफोकस के साथ 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा है, साथ में अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 13 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी रियर कैमरा है। फोन में 4000mAh की बैटरी है जो यूएसबी-सी पोर्ट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन को डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर से लैस है और यह 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.3 और 14 अलग-अलग 5G बैंड के सपोर्ट के साथ 5G कनेक्टिविटी शामिल होने की उम्मीद है। फोन Android 13 पर बेस्ड HiOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
टिप्स्टर पारस गुगलानी का ट्वीट
