Hindi NewsGadgets Newsteclast m40 pro 2023 tablet lauunched with 10 inch display check price and features - Tech news hindi

धूम मचाने आया 10.1 इंच का सस्ता Tablet; इसमें 8GB रैम और 7000mAh बैटरी

कम दाम में हैवी फीचर्स वाला टैबलेट तलाश रहे हैं, तो Teclast का नया टैब Teclast M40 Pro 2023 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, जानिए सबकुछ

धूम मचाने आया 10.1 इंच का सस्ता Tablet; इसमें 8GB रैम और 7000mAh बैटरी
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 09:18 PM
हमें फॉलो करें

कम दाम में हैवी फीचर्स वाला टैबलेट तलाश रहे हैं, तो Teclast का नया टैब आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, Teclast M40 Pro ने 2021 में अच्छे फीचर्स के साथ एक मिड-रेंज टैबलेट के रूप में शुरुआत की थी। और अब, कंपनी ने परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर में कुछ इम्प्रूवमेंट्स के साथ उसी टैबलेट का एक रिफ्रेश वर्जन लॉन्च किया है। नया Teclast M40 Pro 2023 10.1 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है और आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 पर काम करता है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Teclast M40 Pro 2023 की खासियत
टेबलेट का डिज़ाइन और स्वरूप में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। यह अनिवार्य रूप से 2021 मॉडल जैसा ही दिखता है जिसमें पतले बेज़ेल्स और पीछे की तरफ सिंगल कैमरा है। Teclast M40 Pro 2023 में 1920x1200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 10.1-इंच डिस्प्ले के साथ आता है।

ये भी पढ़ें- 2 रुपये रोज में 365 दिन की वैलिडिटी; फ्री कॉल्स, एसएमएस और रोज 2GB डेटा भी

डिवाइस पर सबसे खास बदलाव इसके प्रोसेसर में किया गया है। चीनी कंपनी का कहना है कि M40 Pro 2023 में ज्यादा पावरफुल चिपसेट, ज्यादा रैम और तेज स्टोरेज है। टैबलेट Unisoc Tiger T616 चिपसेट से लैस है, जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी यूएसएस 2.1 फ्लैश स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसका पिछला जनरेशन मॉडल Unisoc T618, 6 जीबी रैम और धीमी स्टोरेज के साथ आता है। यह उल्लेखनीय है कि Unisoc Tiger T616, Unisoc Tiger T618 की तुलना में किसी भी शानदार प्रदर्शन सुधार की पेशकश नहीं करता है। यह बाद वाले की तुलना में थोड़ा तेज है। नए टैबलेट में 7000mAh की बैटरी है और यह 8MP के रियर कैमरे और 5MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

कीमत और उपलब्धता
इच्छुक खरीदार अलीएक्सप्रेस के माध्यम से एम40 प्रो 2023 खरीद सकते हैं। वर्तमान में, टैबलेट किसी अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, हालांकि, Teclast जल्द ही इसे अमेजन के माध्यम से बेच सकता है। यह $155 (लगभग 12,600 रुपये) की कीमत के साथ आता है।

ऐप पर पढ़ें