Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़TCL launched new smart TV in India Know Price and details

TCL ने भारत में लॉन्च किए नए स्मार्ट TV, 29999 रुपये है शुरुआती कीमत

टीसीएल (TCL) ने मंगलवार को फ्लिपकार्ट के साथ भारत में स्मार्ट टेलिविजन की नई रेंज लॉन्च की है। स्मार्ट टीवी की इस नई रेंज की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। टीसीएल के नए स्मार्ट टेलिविजन मंगलवार से...

TCL ने भारत में लॉन्च किए नए स्मार्ट TV, 29999 रुपये है शुरुआती कीमत
Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 May 2021 06:35 PM
हमें फॉलो करें

टीसीएल (TCL) ने मंगलवार को फ्लिपकार्ट के साथ भारत में स्मार्ट टेलिविजन की नई रेंज लॉन्च की है। स्मार्ट टीवी की इस नई रेंज की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। टीसीएल के नए स्मार्ट टेलिविजन मंगलवार से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। टीसीएल ने मंगलवार को 3 नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स पेश किए हैं। इनमें पहली P715 4K UHD AI टेलिविजन रेंज है। टीसीएल की यह टेलिविजन रेंज डायनामिक कलर इन्हैंसमेंट और 4K अपस्केलिंग के साथ आती है। यह टीवी रेंज हैंड-फ्री वॉइस कंट्रोल, AI-इंटीग्रेटेड सिस्टम, गूगल प्ले सर्विसेज के साथ आती है। ऑडियो के लिए इस स्मार्ट टीवी रेंज में इंटीग्रेटेड बॉक्स स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो दिए गए हैं, जो कि MP3, WMA और AC4 फॉर्मेट्स को सपोर्ट करते हैं। 


इतनी है टीसीएल के टेलिविजन की कीमत
टीसीएल की P715 4K UHD AI टेलिविजन रेंज तीन वेरियंट्स में उपलब्ध है। 43 इंच वाले वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 50 इंच वाले टेलिविजन की कीमत 38,999 रुपये है। जबकि 65 इंच वाले वेरियंट की कीमत 64,999 रुपये है। कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया दूसरा स्मार्ट टीवी मॉडल C715 4K QLED TV है। यह टेलिविजन बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट और हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल के साथ आए हैं। इसके अलावा, यह टेलिविजन रेंज क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी, डॉल्बी विजन, HDR10+ और IPQ इंजन से लैस है। यह स्मार्ट टेलिविजन रेंज भी 3 वेरियंट्स में आई है। 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। जबकि 55 इंच वाले वेरियंट की कीमत 56,999 रुपये है। 65 इंच वाले वेरियंट्स की कीमत 88,499 रुपये है। 


1.29 लाख रुपये तक है टेलिविजन की कीमत
टीसीएल ने C815 4K QLED TV मॉडल्स भी पेश किए हैं। यह ऐंड्रॉयड टेलिविजन हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल, क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी, डॉल्बी विजन और HDR10+ के साथ आए हैं। इसके अलावा, इन टेलिविजन में मोशन एस्टिमेशन मोशन काम्पन्सैशन (MEMC) टेक्नोलॉजी दी गई है। टीसीएल के यह टेलिविजन इंटीग्रेटेड Onkyo साउंडबार्स के साथ आए हैं। इस टेलिविजन रेंज में 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 78,499 रुपये है। वहीं, 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 1,14,999 रुपये और 75 इंच वाले वेरियंट की कीमत 1,29,999 रुपये है। 

ऐप पर पढ़ें