Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tcl 305 smartphone featuring mediatek helio a22 launched - Tech news hindi

TCL लाया नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप

TCL ने मार्केट में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन TCL 305 लॉन्च कर दिया है। 2जीबी रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन को कंपनी ने इटली में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 205...

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 Jan 2022 05:19 PM
हमें फॉलो करें

TCL ने मार्केट में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन TCL 305 लॉन्च कर दिया है। 2जीबी रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन को कंपनी ने इटली में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 205 यूरो (करीब 17,200 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन को एटलांटिक ब्लू और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। टीसीएल के इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ कई बेस्ट-इन-क्लास फीचर दिए गए हैं।

टीसीएल 305 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फोन 2जीबी रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो A22 SoC ऑफर कर रही है, जो PowerVR GE8300 GPU के साथ आता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। 

512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।  

ऐप पर पढ़ें