Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tatteris came to Facebook Messenger

Facebook Messenger पर आया टेटरिस, क्या आपने देखा

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मैसेंजर एप पर एक नया गेम आया है। इस गेम का नाम टेटरिस बताया जा रहा है। यह एक क्लासिक पजल गेम है, जिसमें ऊपर से नीचे की तरफ आती हुई विभिन्न आकृतियों वाली ब्रिक्स को सही...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 30 Nov 2017 07:49 PM
हमें फॉलो करें

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मैसेंजर एप पर एक नया गेम आया है। इस गेम का नाम टेटरिस बताया जा रहा है। यह एक क्लासिक पजल गेम है, जिसमें ऊपर से नीचे की तरफ आती हुई विभिन्न आकृतियों वाली ब्रिक्स को सही ढंग से जोड़ना होता है। इसमें यूजर अपने दोस्तों को उनसे ज्यादा स्कोर करने के लिए चैलेंज भी दे सकते हैं।

‘टेटरिस’ 1984 का एक प्रसिद्ध वीडियो गेम है। टेटरिस अब तक दर्जनों अन्य प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है। एक सामान्य कैल्कुलेटर से लेकर यह वीडियो गेम माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी उपल्बध हो चुका है। टेटरिस पर यूजर अपने हाई स्कोर के अलावा किसी भी लेवल पर अपना और दोस्तों का रैंक भी देख सकते हैं।

ऐप पर पढ़ें