Tata का धमाका! 400 रुपये में दे रहा 13 OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन और 200Mbps हाई स्पीड इंटरनेट
Tata Play (पहले टाटा स्काई) ने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) इंडस्ट्री को बार-बार दिखाया है कि कैसे इसके ऑफ़र और सर्विसेज दूसरी कंपनियों से बेहतर हैं। टाटा प्ले देश में एकमात्र प्रमुख डीटीएच सर्विस...

इस खबर को सुनें
Tata Play (पहले टाटा स्काई) ने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) इंडस्ट्री को बार-बार दिखाया है कि कैसे इसके ऑफ़र और सर्विसेज दूसरी कंपनियों से बेहतर हैं। टाटा प्ले देश में एकमात्र प्रमुख डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर है जो अपने मासिक और वार्षिक चैनल पैक के साथ कई अन्य ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म एक्सेस के साथ नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दे रहा है। कंपनी इन प्लान्स को 'टाटा प्ले बिंज कॉम्बोस' नाम दे रही है।
ये भी पढ़ें:- Tata का तोहफा: FREE दे रहा 200 Mbps स्पीड वाला INTERNET प्लान, फटाफट करो अप्लाई
Tata Play Binge Combos के फायदे
Tata Play Binge Combos प्लान के साथ Netflix आते हैं, जो अन्य कोई DTH प्रोवाइडर अपने यूजर्स को नहीं दे रहा है। Binge सब्सक्रिप्शन पहले से ही 12 OTT ऐप्स एक्सेस के साथ आता है। इसके अलावा यूजर्स को अब टीवी चैनलों के साथ नेटफ्लिक्स का भी एक्सेस मिल रहा है। Binge subscription इन 12 ऐप्स तक पहुंच प्रदान करता है - Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, Voot Select, ShemarooMe, SunNXT, Eros Now, Hungama Play, Voot Kids, Curiosity Stream, EpicON, Docubay हैं।
ये प्लान 400 रुपये प्रति माह से लेकर 1000 रुपये प्रति माह तक के हैं। आप कंपनी के मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर सभी टाटा प्ले बिंज कॉम्बो चैनल पैक देख सकते हैं। टाटा प्ले बिंज कॉम्बो पैक की सबसे अच्छी बात यह है कि यूजर्स को टीवी चैनल पैक पर अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Samsung लवर्स को बड़ा झटका! बंद हो सकता है इन स्मार्टफोन के साथ Charger मिलना
टाटा के पास कई सारे पैक हैं जो नेटफ्लिक्स के साथ आते हैं। इन चैनल पैक में SD और HD दोनों चैनल शामिल हैं। टाटा प्ले समझता है कि ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म भविष्य हैं, ऐसे में कंपनी इससे लड़ने के बजाय ओटीटी प्लेयर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए कुल टीवी चैनल की कॉस्ट को कम करने के लिए, कंपनी उन चुनिंदा यूजर्स के लिए चैनलों को बुके से बाहर कर रही है जो वे नहीं देखते हैं। यह यूजर्स को अधिक व्यक्तिगत अनुभव देगा और उन्हें पैसे बचाने में भी मदद करेगा, जो कि बहुत अच्छी बात है।
Tata Play Binge कॉम्बो पैक केवल उन्हीं यूजर्स के लिए काम करेगा जिनके पास कंपनी का Binge+ सेट-टॉप बॉक्स (STB) है। Binge+ STB को 2499 रुपये में खरीदा जा सकता है और यह Google Voice Assistant, Chromecast, और सपोर्ट के साथ आने वाला एक स्मार्ट STB डिवाइस है।
