Hindi NewsGadgets NewsStream Live India vs Bangladesh 7th T20 Watch Nidahas Trophy Final Cricket Match Online on Jio TV DSport Rishtey Cineplex

INDvsBAN Live Streaming:मोबाइल पर ऐसे देखें भारत-बांग्लादेश मैच

IND vs BAN Live Cricket Score, Jio Tv Live, India vs Bangladesh T20 Final, Rishtey HD Live Streaming, Jio Tv Match Live: श्रीलंका में खेली जा रही निदाहास टी-20 (Nidahas Trophy)...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 18 March 2018 07:17 PM
हमें फॉलो करें

INDvsBAN Live Streaming:मोबाइल पर ऐसे देख सकते हैं फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग,Jio Tv को मिले हैं डिजिटल राइट्स

1 / 2

IND vs BAN Live Cricket Score, Jio Tv Live, India vs Bangladesh T20 Final, Rishtey HD Live Streaming, Jio Tv Match Live: श्रीलंका में खेली जा रही निदाहास टी-20 (Nidahas Trophy) ट्राई सीरीज का आज फाइनल मुकाबला है।  निदाहास ट्रॉफी फाइनल मुकाबला भारत- बांग्लादेश के बीच है। इससे पहले शुक्रवार को बांग्लादेश ने श्रीलंका को दो विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, भारत ने बुधवार को  बांग्लादेश को हरा कर निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की कर ली थी। 

क्रिकेटप्रेमी India vs Bangladesh Final Match Live Streaming डी स्पोर्ट्स पर अंग्रेजी और रिश्ते सिनेप्लेक्स पर हिंदी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं। इसके अलावा  IND vs BAN Live Score देखने के लिए Jio यूजर्स जियो टीवी (JioTV) का यूज भी कर सकते हैं। बता दें कि Nidahas Trophey के डिजिटल राइट्स Jio TV को मिले हैं। इस वजह से Jio TV पर इंडिया बांग्लादेश का मैच लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा है।

अगली स्लाइड में जानिये, जिओ टीवी पर निदाहास मैच के बारे में:
 

Jio Tv पर लाइव देखें भारत बांग्लादेश फाइनल मैच

2 / 2

क्रिकेट प्रेमी भारत बांग्लादेश फाइनल मैच जियो टीवी पर लाइव देख सकते हैं। बस इसके लिए जियो यूजर को अपने मोबाइल पर जियो टीवी एप डाउनलोड करनी होगी। jio tv पर पांच-पांच अलग अलग कैमरा एंगल्स से मैच देखा जा सकता है। इसके आलावा यूजर मन मुताबिक कैमरा एंगल का चयन कर सकते हैं। वहीं, jio tv पर  स्टंप माइक और स्टेडियम के माहौल के ऑडियो का शानदार अनुभव भी मिलेगा। अपनी पसंद की भाषा में क्रिकेट कमेंटरी भी सुनी जा सकती है। jio tv पर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में कमेन्ट्री हो रही है। इसके आलावा अग्रणी क्रिकेट विशेषज्ञों जैसे जहीर खान, आशीष नेहरा और गौरव कपूर का विशलेषण एंव कमेंट्री करेंगे।
 

ऐप पर पढ़ें