फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सSkyball Elevate Review: दिखने में खूबसूरत, कमाल का है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, कीमत ₹3000 से कम

Skyball Elevate Review: दिखने में खूबसूरत, कमाल का है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, कीमत ₹3000 से कम

Skyball Elevate Review: वॉच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है और बेहद खूबसूरत लगती है। इसके स्ट्रैप भी बेहद यूनिक स्टाइल में खुलते और बंद होते हैं। हमें इसका रिव्यू करने का मौका मिला। पढ़िए

Skyball Elevate Review: दिखने में खूबसूरत, कमाल का है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, कीमत ₹3000 से कम
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 26 Oct 2023 11:42 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय बाजार में इस समय ढेर सारे स्मार्टवॉच ब्रांड्स मौजूद है, जो अलग-अलग प्राइस रेंज में स्मार्टवॉच मॉडल्स पेश करते हैं। इतने सारे ऑप्शन में से अपने लिए एक परफेक्ट मॉडल चुनना आसान काम नहीं है। आपने फ्लैट डिस्प्ले वाले ढेर सारे मॉडल्स देखें होंगे लेकिन अब कुछ ब्रांड्स कर्व्ड डिस्प्ले वाली वॉच लेकर आ गए हैं। इन्हीं में से एक है स्काईबाल। कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी नई वॉच Skyball Elevate लॉन्च की है। वॉच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है और बेहद खूबसूरत लगती है। इसके स्ट्रैप भी बेहद यूनिक स्टाइल में खुलते और बंद होते हैं। हमें इसका रिव्यू करने का मौका मिला। चलिए बताते हैं इस वॉच में क्या है खास

बॉक्स में क्या क्या मिलेगा
यह वॉच एक खूबसूरत से बॉक्स में आती है। बॉक्स के ऊपर ही एक व्हाइट कवर मिलता है, जिसमें चारों तरह वॉच की इमेज के साथ इसके खास फीचर्स को हाईलाइट किया गया है। यानी बिना बॉक्स खोले ही आपको वॉच के खास फीचर्स का अंदाजा लग जाता है। बॉक्स के अंदर, वॉच के अलावा, एक चार्जिंग केबल और यूजर मैनुअल गाइड मिल जाती है। इसके बॉक्स पर इसकी एमआरपी 10,999 रुपये लिखी है लेकिन टेंशन मत लीजिए आपको इतने पैसे खर्च नहीं करने हैं।

कर्व्ड डिस्प्ले ने किया इम्प्रेस
वॉच का सबसे बड़ी खासियत इसका डिस्प्ले है। वॉच में 2.02 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 600 निट्स ब्राइटनेस और 410x512 पिक्सेल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। एमोलेड डिस्प्ले होने की वजह से इसमें धूप में भी अच्छी विजिबिलिटी मिलती है। यह स्मूद भी है और इसमें कलर्स काफी वाइब्रेंट लगते हैं। इसमें ऑवलेज ऑन डिस्प्ले फीचर का सपोर्ट भी मिलता है। वॉच का डिस्प्ले कर्व्ड है जिससे इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है।

इसके अलावा, वॉच के लेफ्ट साइड में रोटेटिंग क्राउन के साथ एक फंक्शनल बटन है। पीछे की तरफ सेंसर्स लगे हुए हैं, साथ ही चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक पिन दी गई है। कंपनी का तो यह भी दावा है कि इंडस्ट्री का सबसे बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले है। वॉच का डायल भी मजबूत है। यह जिंक अलॉय मटेरियल से बना है और यह दिखने में जितना खूबसूरत लगता है उतना ही ड्यूरेबल भी है। इसमें शॉक प्रूफ मेटल बॉडी दी गई है। ओवरऑल इसकी डिस्प्ले क्वालिटी और डिजाइन ने हमें काफी इम्प्रेस किया।

CMF Buds Pro Review: जबर्दस्त साउंड और फीचर्स भी धांसू; दाम ₹3000 से कम

वॉच में कॉलिंग सपोर्ट भी
वॉच ब्लूटूथ वर्जन 5.3 को सपोर्ट करती है और इसमें एडवांस्ड कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके लिए आपकी वॉच और फोन आपस में कनेक्ट होना चाहिए। वॉच की मदद से आप फोन को जेब से निकाले बिना कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें डायल पैड भी मिलता है, यानी आप सीधे वॉच से ही नंबर डायल कर कॉल कर सकते हैं और डिसकनेक्ट कर सकते हैं। वॉच में आप कॉन्टैक्ट सिंक कर सकते हैं और कॉल हिस्ट्री भी देख सकते हैं। हमने इसके कॉलिंग फीचर को टेस्ट किया और वाकई में इस क्लियर कॉल क्वालिटी मिलती है।

ढेर सारे हेल्थ और वेलनेल फीचर्स
वॉच से ही आप अपना बीपी चेक कर सकते हैं। सिर्फ बीपी ही नहीं, वॉच से आप हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल पर भी नजर रख सकते हैं। इसके अलावा, वॉच में स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, पीरियड ट्रैकर और ब्रीदिंग एक्सरसाइज जैसे फीचर्स भी हैं। हेल्थ और फिटनेस फीचर्स की लिस्ट यही खत्म नहीं होती क्योंकि वॉच में फिटनेस लवर्स के लिए 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है, जिसमें रनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, साइकलिंग, बास्केटबॉल, क्लाइबिंग, योगा और बहुत कुछ शामिल है।

इन सभी का बेहतर एक्सपीरियंस लेने के लिए आपको अपने फोन में CO-FIT ऐप डाउनलोड करना होगा, जो गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर पर उपलब्ध है। ऐप पर जाकर आपको अपनी वॉच को इसके साथ सिंक करना होगा। ऐप पर आप अपना सारा हेल्थ डेटा ट्रैक कर पाएंगे और एनालाइज कर पाएंगे।

CMF Watch Pro Review: कम बजट में कम्प्लीट पैकेज, फीचर्स ने किया इम्प्रेस

स्मार्ट फीचर्स की भरमार
वॉच में आपको स्प्लिट स्क्रीन का फीचर भी मिलता है। इसके अलावा वॉच में, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, कैल्कुलेटर, वॉयस असिस्टेंट, अलॉर्म, स्मार्ट नोटिफिकेशन, स्टॉपवॉच, गेम्स, वेदर अपडेट जैसे स्मार्ट फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है। वॉच में 200 से ज्यादा वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है, जिसे आप अपने मूड और स्टाइल के साथ बदल सकते हैं। वॉच में फॉन्ट भी काफी क्लियर दिखते हैं और इसका इंटरफेस भी बढ़िया है। वॉच के मेन्यू स्टाइरल को आप पांच तरह से सेट कर सकते हैं। वॉच में सेफ्टी के लिए आप पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं।

वॉच के रोटेटिंग क्राउन को प्रेस करते ही आप सीधे इसके मेन्यू पर पहुंच जाएगा, जो आप रोटेटिंग क्राउन से इसे नेविगेट कर सकते हैं। मेन्यू इंटरफेस पर पहुंचने के बाद आप क्राउन को दो बार प्रेस करके मेन्यू स्टाइल को स्विच कर सकते हैं। इसे 3 से 5 सेकंड प्रेस करके इसे ऑन/ ऑफ किया जा सकता है। इसी तरह बटन को प्रेस करके सीधे आप स्पोर्ट्स मोड में पहुंच जाते हैं।

खरीदें या नहीं
वॉच में 240 एमएएच बैटरी है और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ फुल चार्ज में यह 3 से 4 दिन तक चल सकती है। वॉच स्टाइलिश लुक के साथ आती है और इसमें आपकी जरूरत के लगभग सभी हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में वॉच 2999 रुपये में मिल रही है। अगर यह आपके बजट में है, तो आप बेशक इस पर विचार कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें