Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Send Voice Messages on whatsapp Without launching app

बिना एप खोले भेजें व्हॉट्सएप पर वॉइस मैसेज

वॉट्सएप पर अपनी बात कहने या चैटिंग करने के लिए टाइपिंग करने का वक्त नहीं है, तो एप पर वॉइस मैसेज भेजकर आप बात कह सकते हैं। इस फीचर के बारे में सभी जानते हैं। लेकिन, अगर आप व्हॉट्सएप बिना खोले ही अपनी...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 1 Oct 2017 05:45 PM
हमें फॉलो करें

वॉट्सएप पर अपनी बात कहने या चैटिंग करने के लिए टाइपिंग करने का वक्त नहीं है, तो एप पर वॉइस मैसेज भेजकर आप बात कह सकते हैं। इस फीचर के बारे में सभी जानते हैं। लेकिन, अगर आप व्हॉट्सएप बिना खोले ही अपनी बात अपने दोस्त या परिवार तक पहुंचाना चाहें, तो? इसके लिए भी एक समाधान है। जी हां, एंड्रॉयड मोबाइल पर आप बिना व्हॉट्सएप खोले भी वॉइस मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए बस आपको जरूरत है अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करने की। इसके बाद आप कहेंगे ‘ओके गूगल, सेंड ने वॉइस मैसेज’। इसके बाद आप जिस कांटेक्ट पर या नाम पर यह मैसेज भेजना चाहते हैं, उसका नाम लेना है। उसके बाद सक्रीन पर आए प्रॉम्ट को फोलो करते हुए मैसेज रिकॉर्ड करिए और उसके बाद कहिए ‘ओके गूगल सेंड’। आपके इतना कहते ही आपके बताए कांटेक्ट पर वॉइस मैसेज चला जाएगा। है न यह कितना मजेदार? दरअसल, यह ट्रिक वॉइस मैसेजिंग को और ज्यादा उपयोगी बनाती है। साथ ही वक्त की भी बचत करती है।

 

 

ऐप पर पढ़ें