पुराना फोन कराएगा 40 हजार रुपये तक का फायदा, फ्लिपकार्ट की जबर्दस्त स्कीम
पुराना फोन बेचना चाहते हैं तो किसी लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है और Flipkart की PhoneCash सेवा घर बैठे पुराने फोन की कीमत दे रही है। आइए जानते हैं कि यह कैसे काम करती है।
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से नए प्रोडक्ट्स और स्मार्टफोन खरीदने के अलावा इसपर पुराना फोन बेचने का आसान विकल्प भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर इसकी नई सेवा PhoneCash का फायदा मिल रहा है, जिसके साथ यूजर्स आसानी से पुराना फोन बेच सकते हैं और घर बैठे इसकी कीमत उनके अकाउंट तक पहुंच जाएगी। आइए जानते हैं कि यह सेवा कैसे काम करती है।
PhoneCash by Flipkart के जरिए फोन बेचने की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी आउटलेट या मार्केट तक जाने की जरूरत नहीं है और फ्लिपकार्ट की टीम केवल 1 रुपये के खर्च में घर से डिवाइस खुद कलेक्ट कर लेगी। दावा किया गया है कि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल के हिसाब से 40,000 रुपये तक की अधिकतम कीमत यूजर्स को मिल सकती है।
इन चार आसान स्टेप्स में बेच सकते हैं फोन
स्टेप 1: सबसे पहले आपको फोन में Flipkart App डाउनलोड करना होगा और इसमें जाकर PhoneCash सर्च करना होगा।
स्टेप 2: अब आपकी फोन से जुड़ी कुछ जानकारी ऐप खुद ऐक्सेस कर लेगा और IMEI नंबर जैसे डीटेल्स आपको एंटर करने होंगे।
स्टेप 3: फोन बेचने की रिक्वेस्ट के बाद आपको पिक-अप का समय मिल जाएगा, जिस समय आकर एक्सपर्ट आपके फोन की कंडीशन चेक करेगा और इसे बेचने पर मिलने वाली कीमत की जानकारी देगा।
स्टेप 4: अगर आप फोन की तय कीमत पर राजी होते हैं तो डिवाइस पिक-अप होने के बाद वह रकम आपके अकाउंट में आ जाएगी।
बेचते वक्त इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
पुराना फोन बेचने से पहले उसके सारे डाटा का बैकअप ले लें और उसे फैक्ट्री रीसेट कर दें। इसके अलावा फोन स्विच ऑन होना जरूरी है क्योंकि आप खराब फोन नहीं बेच सकते। इसके अलावा ऐप में बताया गया ब्रैंड और मॉडल नंबर आपके डिवाइस से मेल खाना चाहिए। साथ ही तय करें कि आपने सही IMEI नंबर एंटर किया है। फोन में *#06# डायल कर आप IMEI नंबर चेक कर सकते हैं।
पुराना फोन वक्त पर बेचने में ही समझदारी
फ्लिपकार्ट की मानें तो आपके पुराने फोन की वैल्यू हर महीने करीब 5 पर्सेंट घट रही है, ऐसे में इसे बेचने में जितनी देर करेंगे उतनी कम कीमत इसके लिए मिलेगी। इसके अलावा भारत में हर साल 2 अरब टन से ज्यादा का ई-कचरा या इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट निकलता है। आप नहीं चाहें कि पुराना फोन भी इसका हिस्सा बने और आपको वैल्यू देने के बजाय कचरे में जाए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।